Advertisement
हजारीबाग एसपी को सशरीर उपस्थित होने का निर्देश
रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने गुरुवार को क्रिमिनल अपील याचिकाअों पर सुनवाई करते हुए हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया. एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने पूर्व में दिये गये निर्देश का अनुपालन नहीं होने पर नाराजगी जतायी. निर्देश देने के बाद खंडपीठ […]
रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने गुरुवार को क्रिमिनल अपील याचिकाअों पर सुनवाई करते हुए हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया. एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने पूर्व में दिये गये निर्देश का अनुपालन नहीं होने पर नाराजगी जतायी. निर्देश देने के बाद खंडपीठ ने मामले की सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में कोर्ट ने सरकार को मामले से संबंधित आपराधिक इतिहास प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. गुरुवार को सुनवाई के दाैरान सरकार की अोर से आपराधिक इतिहास प्रस्तुत नहीं किया गया आैर समय देने का आग्रह किया जा रहा था. इसे देखते हुए खंडपीठ ने एसपी को तलब किया. प्रार्थी लखन मुंडा व अन्य की अोर से अलग-अलग क्रिमिनल अपील दायर कर निचली अदालत के आदेश को चुनाैती दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement