21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में 645 करोड़ के रिंग रोड को मंजूरी

रांची : कैबिनेट ने राज्य में सड़क निर्माण की कुल 18 योजनाओं को स्वीकृति दी. इन योजनाओं को पूरा करने के लिए करीब 1750 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. हजारीबाग में 16.42 किलोमीटर लंबे रिंग रोड निर्माण की योजना मंजूर की गयी. इसके निर्माण के लिए 645.15 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति […]

रांची : कैबिनेट ने राज्य में सड़क निर्माण की कुल 18 योजनाओं को स्वीकृति दी. इन योजनाओं को पूरा करने के लिए करीब 1750 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. हजारीबाग में 16.42 किलोमीटर लंबे रिंग रोड निर्माण की योजना मंजूर की गयी. इसके निर्माण के लिए 645.15 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. इस राशि से रिंग रोड के लिए पुल निर्माण, भू-अर्जन, पुनर्वास समेत अन्य कार्य किये जायेंगे.

कैबिनेट ने राज्य सरकार में कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियमित नियुक्ति के लिए नियमावली के गठन को मंजूरी दी. कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियमित नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को एजेंसी नामित किया गया. कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति, प्रोन्नति व सेवा नियमावली को मंजूरी प्रदान की गयी.

कैबिनेट ने रांची की सिवरेज-ड्रेनेज योजना की स्वतंत्र निगरानी के लिए आइआइटी खड़गपुर के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के मनोनयन के आधार पर चयन की सहमति दी. वैट संशोधन अध्यादेश 2016 के संशोधन की अनुमति दी. अब यह अध्यादेश 09.02.2016 की जगह 23.09.15 से प्रभावी होगा. राज्य के सरकारी स्कूलों में लगाने के लिए कुरसी, टेबुल व बेंच की खरीद को वैट से मुक्त किया गया. जल संसाधन विभाग के प्रस्ताव पर लघु सिंचाई की 300 योजनाओं के जीर्णोद्धार के लिए 207.60 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की. गोड्डा-हंसडीहा रेल लाइन के लिए 4.527 एकड़ जमीन रेलवे को हस्तांतरित करने की अनुमति दी.

जमीन के बदले रेलवे 1.12 करोड़ रुपये राजस्व के रूप में देगा. खूंटी के कर्रा प्रखंड स्थित जोदार मौजा में 14 एकड़ सरकारी भूमि नवोदय विद्यालय प्रबंध समिति को नि:शुल्क हस्तांतरित करने पर सहमति दी. बैठक में पथ निर्माण विभाग के 21 ग्रामीण पथों व चार अन्य सड़कों के लिए क्रमश: 685.89 व 106.76 करोड़ रुपये का ऋण नाबार्ड से लेने पर स्वीकृति प्रदान की गयी. जल संसाधन विभाग के 725 चेक डैम निर्माण परियोेजनाओं को पूरा करने के लिए नाबार्ड से ही 416.93 करोड़ रुपये का ऋण लेने के प्रस्ताव पर मंजूरी दी. राज्य में सड़क निर्माण की मॉनिटरिंग व मैटेरियल मैनेजमेंट के लिए रांची, दुमका व पलामू में तीन कार्यपालक व एक अधीक्षण अभियंता का स्थायी पद स्वीकृत किया. नामकुम में निर्माणाधीन संयुक्त सहकारिता भवन के पुनरीक्षित प्राक्कलन को मंजूरी दी. भवन की लागत में 4.47 करोड़ रुपये की वृद्धि की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें