जिला सड़क सुरक्षा समिति की ओर से रातू रोड में सारे कट्स को चिह्नित किया जा चुका है. अप्रैल माह से इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा. डीसी ने बताया कि जीआइएस में जितने भी एमओयू हुए हैं, उसे धरातल पर उतारने के प्रयास भी शुरू कर दिये गये हैं. जिला प्रशासन ने अब तक जियाडा को लगभग 500 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी है. अगले माह तक एक सौ एकड़ जमीन और उपलब्ध करा दी जायेगी. मौके पर एडीएम विधि-व्यवस्था गिरिजा शंकर प्रसाद, एडीएम नक्सल पूनम झा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे समेत कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
Advertisement
पहल: रातू रोड को जाम से निजात दिलाने की कोशिश, उपायुक्त ने कहा बंद होंगे रातू रोड के कई कट्स
रांची: रातू रोड में आये दिन जाम की स्थिति बन जाती है. इससे निजात पाने के लिए जिला प्रशासन ने रातू रोड के अनावश्यक कट्स को बंद करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में डीसी मनोज कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में पत्रकारों को बताया कि इस कार्य के लिए 34 लाख रुपये […]
रांची: रातू रोड में आये दिन जाम की स्थिति बन जाती है. इससे निजात पाने के लिए जिला प्रशासन ने रातू रोड के अनावश्यक कट्स को बंद करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में डीसी मनोज कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में पत्रकारों को बताया कि इस कार्य के लिए 34 लाख रुपये की मांग की गयी थी, जो जल्द मिल जायेगी.
खलारी सीमेंट वाली जमीन के दस्तावेज की होगी जांच : डीसी मनोज कुमार ने कहा कि खलारी सीमेंट फैक्टरी की 90 एकड़ जमीन की लीज वर्ष 1996 में ही खत्म हो चुकी है. विधि से सलाह ली जा रही है. लीज के सारे दस्तावेजों की जांच की जायेगी.
जल्द फाइनल होगा रातू रोड फोर लेन का टेंडर
रातू रोड चौड़ीकरण योजना का टेंडर जल्द फाइनल होगा. इसके निष्पादन का काम चल रहा है. रातू रोड को कचहरी चौक से फोर लेन बनाना है. इसमें चौड़ीकरण की तीन योजनाएं हैं. तीनों का टेंडर निकाला गया था. इसमें कई कंपनियों ने भाग लिया है. टेंडर फाइनल होने के बाद कार्रवाई की जायेगी, फिर काम शुरू कराया जायेगा. जानकारी के मुताबिक कचहरी चौक से पिस्का मोड़ होते हुए बिजुपाड़ा तक फोर लेन करना है. दूसरी योजना बिजुपाड़ा से कुड़ू तक फोर लेनिंग की है और तीसरी योजना पिस्का मोड़ से इटकी रोड-कटहल मोड़ होते हुए बेड़ो के पहले पलमा तक की है. तीनों योजनाअों में फोर लेनिंग का काम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement