14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्ण शराबबंदी लागू करें झाविमो करेगा समर्थन

बाबूलाल ने सीएम को लिखा पत्र, कहा रांची : पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग की है. श्री मरांडी ने पत्र में कहा है कि यदि सरकार शराबबंदी का निर्णय लेती है, तो हमारी पार्टी उसका समर्थन करेगी़ […]

बाबूलाल ने सीएम को लिखा पत्र, कहा
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग की है. श्री मरांडी ने पत्र में कहा है कि यदि सरकार शराबबंदी का निर्णय लेती है, तो हमारी पार्टी उसका समर्थन करेगी़ झारखंडवासियों के हित में पूर्ण शराबबंदी के निर्णय से शराब से उजड़ते परिवार को बचाया जा सकेगा़
श्री मरांडी ने पत्र में लिखा है कि झारखंड में वर्षों से नीलामी द्वारा शराब दुकानों की बंदोबस्ती कर दुकान संचालित हो रही है़ कर चोरी रोकने एवं राजस्व में वृद्धि के उद्देश्य से सरकार द्वारा विगत तीन वर्षों से विबरेज कॉरपोरेशन का गठन कर खुदरा शराब विक्रेताओं को गोदाम से आपूर्ति की जा रही है़ बावजूद इसके सरकार चोरी रोकने एवं राजस्व वृद्धि में असफल ही रही है़
झारखंड जैसे आदिवासी और पिछड़े बहुल राज्य में शराब पीने से प्रत्येक वर्ष हजारों व्यक्ति मर रहे है़ शराब पीने के कारण परिवार भी टूट रहा है़ आदिवासी बहुल जिलों एवं कोयलांचल के इलाके में शराब पीने की परंपरा बहुत ज्यादा है़ कोयला क्षेत्रों में काम करनेवाले मजदूर शराब के अत्यधिक सेवन करने से अनेक तरह की बीमारियों से जूझ रहे है़ परिवार तंग-तबाह है़ शराबबंदी से झारखंड के लाखों परिवार को राहत मिलेगी़
श्री मरांडी ने कहा है कि जहां तक राजस्व संग्रह की बात है, तो वर्तमान में सरकार ने 1600 करोड़ का लक्ष्य रखा है़ इसकी तुलना में अभी तक लगभग 900 करोड़ की राजस्व की प्राप्ति हुई है़
ऐसे में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1200 करोड़ से अधिक राजस्व की प्राप्ति नहीं होगी़ शराबबंदी से यदि सरकार को इतने राजस्व का नुकसान होता है, तो इसकी भरपाई किसी अन्य स्रोत्र से भी की जा सकती है़ पत्र में श्री मरांडी ने लिखा है कि आशा करता हूं कि सरकार मेरे सुझाव पर गंभीरतापूर्वक विचार करेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें