Advertisement
चालक की हत्या मामले में खलासी गिरफ्तार
रांची : पंडरा पुलिस ने ट्रक चालक शंकर भगवान सिंह की हत्या का आरोपी खलासी को पश्चिम बंगाल के हल्दिया से गिरफ्तार कर लिया है़ पुलिस उससे पूछताछ कर रही है़ इस मामले का खुलासा हो गया है़ हालांकि कोई पुलिस अधिकारी उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे है़ सूत्रों से मिली जानकारी के […]
रांची : पंडरा पुलिस ने ट्रक चालक शंकर भगवान सिंह की हत्या का आरोपी खलासी को पश्चिम बंगाल के हल्दिया से गिरफ्तार कर लिया है़ पुलिस उससे पूछताछ कर रही है़ इस मामले का खुलासा हो गया है़ हालांकि कोई पुलिस अधिकारी उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे है़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पुख्ता जानकारी मिली है कि आराेपी पुलिस की गिरफ्त में है़
गौरतलब है कि बुधवार की देर रात पंडरा कृषि बाजार के टर्मिनल यार्ड में लगे ट्रक चालक की रॉड से मारकर कर हत्या कर दी गयी थी़ चालक शंकर भगवान सिंह आरा के मंझिआंव के निवासी थे़ वह हल्दिया से ट्रक पर रिफाइन लेकर पंडरा आये थे.
हत्या के तीन दिन पहले वह हल्दिया से चले थे. पहले मृतक के बहनोई शत्रुघ्न सिंह ने पहचान की थी़ उसी दिन पुलिस को आशंका थी कि हत्या ट्रक के खलासी ने की है़ वह हल्दिया का निवासी है़ इसलिए उसकी तलाश में पंडरा पुलिस शुक्रवार को हल्दिया गयी थी और उसे गिरफ्तार कर लिया़ पंडरा कृषि बाजार में आये दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement