14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनसान में परिस्थितियों को बदलने की क्षमता

रांची : शोषण या अन्याय से न डरें, किसी बचाने वाले का इंजजार न करें, बल्कि अन्याय का प्रतिकार करे़ हर इनसान में परिस्थितियों को बदलने की क्षमता है़ उक्त बातें बिशप जोशुआ विजोनामई ने कही. वे डेलाटोली में आयोजित चर्च आॅफ गॉड ऑफ प्रोफेसी के तीन दिवसीय प्रथम क्षेत्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन संदेश […]

रांची : शोषण या अन्याय से न डरें, किसी बचाने वाले का इंजजार न करें, बल्कि अन्याय का प्रतिकार करे़ हर इनसान में परिस्थितियों को बदलने की क्षमता है़ उक्त बातें बिशप जोशुआ विजोनामई ने कही. वे डेलाटोली में आयोजित चर्च आॅफ गॉड ऑफ प्रोफेसी के तीन दिवसीय प्रथम क्षेत्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन संदेश दे रहे थे़
बिशप टिम मैककालेब ने कहा कि परमेश्वर की नजर में कोई भी चीज छोटी या तुच्छ नहीं है़ इसलिए कोई भी स्वयं को कभी भी छोटा या तुच्छ न समझे़ ईश्वर छोटी से छोटी चीजों से भी काम कर सकते है़
उन्हें अपनी महती योजना का हिस्सा बना सकते है़ं यीशु इस जगत में ऐसे लोगों के लिए ही आये़ वहीं बिशप डॉ अरुण तिर्की ने लोगों की शारीरिक, मानसिक व आत्मिक चंगाई के लिए प्रार्थना की़ आयोजन में पास्टर विनोद टोप्पो, पास्टर संजय कुजूर, पास्टर प्रभात कुमार नंदी, पास्टर दाऊद कच्छप, पास्टर प्रभुदास मिंज, पास्टर प्रेम खलखो, पास्टर सिमोन मिंज, पास्टर जोसफ कुजूर, पास्टर चंद्रप्रकाश कुजूर व अन्य ने योगदान दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें