10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय है युवावस्था, व्यर्थ न जाने दें

संत अलबर्ट कॉलेज में छोटानागपुर मुंडा छात्र संघ का करियर पर सेमिनार सही रास्ते पर चल कर अपनी क्षमताओं का उपयोग कर दुनिया को बदल सकते हैं : बेंजामिन रांची : झारखंड व पश्चिम बंगाल के पूर्व महालेखाकर बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि युवावस्था जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय है. इसे व्यर्थ न जाने दें. यदि […]

संत अलबर्ट कॉलेज में छोटानागपुर मुंडा छात्र संघ का करियर पर सेमिनार
सही रास्ते पर चल कर अपनी क्षमताओं का उपयोग कर दुनिया को बदल सकते हैं : बेंजामिन
रांची : झारखंड व पश्चिम बंगाल के पूर्व महालेखाकर बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि युवावस्था जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय है. इसे व्यर्थ न जाने दें. यदि सही रास्ते पर चलते हैं व अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करते हैं, तो दुनिया बदल सकते है़ं इस बात का ध्यान रखेें कि युवाओं में काफी ताकत होती है. पर जब भरपूर ताकत होती है, तो भटकने की संभावना भी अधिक होती है़ वे छोटानागपुर मुंडा छात्र संघ द्वारा करियर पर संत अलबर्ट कॉलेज में आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे़
आइएएस विनोद किस्पोट्टा ने कहा कि कोई भी करियर जीवन का सर्वाधिक समय लेता है, इसलिए ऐसा करियर चुनें, जिसे निभा सकें. उन्होंने कहा कि करियर चुनने से पहले आत्म मूल्यांकन, अपनी इच्छा व रुचि को जानना महत्वपूर्ण है. डॉन बॉस्को यूथ एंड एजुकेशनल सर्विसेज, बरियातू के निदेशक फादर अशोक कुजूर ने कहा कि हर युवा अपनी जिंदगी की खुशहाली या बदहाली के लिए खुद जिम्मेवार होता है. इसलिए हर निर्णय में पर्याप्त सावधानी जरूरी है़
उन्होंने सरकारी व निजी क्षेत्र की नौकरियां, स्वरोजगार व अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी़ मौके पर फादर रोशन तिड़ू, सिस्टर अनीमा बेक व विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद थे़
आयोजन में प्रवीण भेंगरा, मोनिका, एलिजाबेथ टूटी, अलबिन सोय, अमरदीप डांग, अजय जोजो, संरक्षक लॉरेंस सिलास हेमरोम, मारथा सुरीन, संयोजक पोलिकार्प लकड़ा व रोमोला मंजुला होरो ने योगदान दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें