पहाड़ी मंदिर से दोपहर 03:30 बजे शिव बारात निकली. बारात मेन रोड, अपर बाजार, महावीर चौक, किशोरी यादव चौक होते हुए रातू रोड से पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंची. शाम 4:45 बजे बारात जैसे ही रातू रोड पर पहुंची सड़क जाम हो गयी. इसमें रांची से रातू की ओर जानेवाले वाहन जाम में फंस गये. ट्रैफिक पुलिस और सुखदेवनगर थाने के पुलिस रातू रोड को जाम से मुक्त कराने में लगी हुई थी. रातू रोड के कृष्णा नगर से भी शाम 4:00 बजे शिव बारात निकाली गयी थी. इस बारात के निकलने के समय भी रातू रोड पर लंबा जाम लग गया था. बारात पहाड़ी मंदिर, बकरी बाजार, अपर बाजार, अलबर्ट एक्का चौक और महावीर चौक होते हुए वापस इंद्रपूरी दुर्गा मंदिर के पास आकर समाप्त हुई.
Advertisement
यातायात पुलिस ने बनाया था रूट प्लान, इसके बावजूद हुई परेशानी शिव बारात के दौरान रातू रोड जाम
रांची : महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को पहाड़ी मंदिर से शिव बारात निकली. हालांकि, यातायात पुलिस ने पहले से रूट प्लान तैयार किया था. इसके बावजूद बारात निकलते ही रातू रोड में लंबा जाम लग गया. घंटे भर से ज्यादा समय तक गाड़ियां जाम में फंसी रहीं. पहाड़ी मंदिर से दोपहर 03:30 बजे शिव बारात निकली. […]
रांची : महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को पहाड़ी मंदिर से शिव बारात निकली. हालांकि, यातायात पुलिस ने पहले से रूट प्लान तैयार किया था. इसके बावजूद बारात निकलते ही रातू रोड में लंबा जाम लग गया. घंटे भर से ज्यादा समय तक गाड़ियां जाम में फंसी रहीं.
पहाड़ी मंदिर से दोपहर 03:30 बजे शिव बारात निकली. बारात मेन रोड, अपर बाजार, महावीर चौक, किशोरी यादव चौक होते हुए रातू रोड से पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंची. शाम 4:45 बजे बारात जैसे ही रातू रोड पर पहुंची सड़क जाम हो गयी. इसमें रांची से रातू की ओर जानेवाले वाहन जाम में फंस गये. ट्रैफिक पुलिस और सुखदेवनगर थाने के पुलिस रातू रोड को जाम से मुक्त कराने में लगी हुई थी. रातू रोड के कृष्णा नगर से भी शाम 4:00 बजे शिव बारात निकाली गयी थी. इस बारात के निकलने के समय भी रातू रोड पर लंबा जाम लग गया था. बारात पहाड़ी मंदिर, बकरी बाजार, अपर बाजार, अलबर्ट एक्का चौक और महावीर चौक होते हुए वापस इंद्रपूरी दुर्गा मंदिर के पास आकर समाप्त हुई.
सिटी एसपी पहुंचे पहाड़ी मंदिर: शिव बारात के दौरान सुरक्षा का जायजा लेने के लिए सिटी एसपी किशोर कौशल पहाड़ी मंदिर पहुंचे हुए थे. इधर, कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल, सुखदेवनगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह भी मेन रोड, अपर बाजार आैर रातू रोड में मुस्तैद दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement