Advertisement
नक्सलियों के खिलाफ मनोवैज्ञानिक ऑपरेशन
गालूडीह: झारखंड-बंगाल सीमा पर शरणागत नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पूर्वी सिंहभूम पुलिस अब मनोवैज्ञानिक ऑपरेशन चलायेगी. पुलिस नक्सल प्रभावित बीहड़ गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक कर राह से भटके युवकों को बंदूक छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान करेगी. इसकी जानकारी ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने दी. उन्होंने बताया कि ऑपेरशन […]
गालूडीह: झारखंड-बंगाल सीमा पर शरणागत नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पूर्वी सिंहभूम पुलिस अब मनोवैज्ञानिक ऑपरेशन चलायेगी. पुलिस नक्सल प्रभावित बीहड़ गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक कर राह से भटके युवकों को बंदूक छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान करेगी. इसकी जानकारी ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने दी. उन्होंने बताया कि ऑपेरशन से बीहड़ों में छिपे माओवादी पर इसका प्रभाव पड़ेगा. वे मुख्यधारा में लौटेंगे.
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस ने शीर्ष माओवादी नेता आकाश उर्फ राकेश जी को ऑफर दिया है. वह सरेंडर करे और अपना बैंक एकाउंट नंबर दे. उसके एकाउंट में राज्य सरकार की ओर से घोषित एक करोड़ की इनामी राशि डाल दी जायेगी. वहीं अन्य नक्सलियों को सरेंडर करने पर राज्य सरकार की सरेंडर पॉलिसी के तहत लाभ मिलेगा. हाल में सीपीआइ माओवादी के बीजेओ/बीआरसी के सचिव कान्हू मुंडा ने अपने सात साथियों के साथ सरेंडर किया. कान्हू को 25 लाख और बाकी सदस्यों को दो-दो लाख की इनाम राशि सरेंडर के दिन दी गयी. उन पर दर्ज मामले का पुलिस जल्द स्पीड ट्रायल करवायेगी. कानून के तहत सुविधाएं मिलेंगी.
आकाश ने साधी चुप्पी
राहुल उर्फ रंजीत पाल, फिर कान्हू मुंडा समेत सात का सरेंडर, सचिन और मीता के भागने और फिर जयंत समेत सात के सरेंडर की घटना के बाद माओवादी नेता असीम मंडल उर्फ आकाश ने चुप्पी साध ली है. इससे झारखंड व बंगाल पुलिस को उम्मीद है कि वह भी सरेंडर करेगा. हालांकि उसने दोनों राज्यों की पुलिस व सरकार से जुड़े लोगों के ऑफर पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सूत्रों की माने तो शीर्ष माओवादी नेता झारखंड-बंगाल सीमा के बीहड़ों से निकल कर किसी सुरक्षित ठिकाने पर भागने की फिराक में है. बंगाल सरकार और वहां की पुलिस उसके सरेंडर को लेकर कई दिनों से प्रयासरत है. माओवादी नेता की ओर से कोई जवाब नहीं आ रहा है. इससे यह साफ नहीं हो रहा है कि वह सरेंडर करेगा या फिर सभी को धोखे में रख कहीं भाग निकलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement