शिक्षक नियुक्ति नियमावली में भी त्रुटियां है़ं यहां के अधिकारियों ने यह हाल किया है़ राज्य के11 जिलों में पूरे देश को शामिल होने का विकल्प बना दिया गया है़ कम से कम थर्ड-फोर्थ ग्रेड की नौकरी तो हमें करने दे़ं.
Advertisement
घाटशिला में आजसू का जिला सम्मेलन, बोले सुदेश छीना जा रहा मूलवासियों का हक
रांची : सरकार की सहयोगी पार्टी आजसू के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने एक बार फिर सरकार को निशाने पर लिया. गुरुवार को घाटशिला में आयोजित पार्टी के जिला सम्मेलन में सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में मूलवासियों के अधिकार छीने जा रहे है़ं नीतियां थोपी जायेंगी, तो जाहिर है टकराव बढ़ेगा. उन्होंने कहा […]
रांची : सरकार की सहयोगी पार्टी आजसू के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने एक बार फिर सरकार को निशाने पर लिया. गुरुवार को घाटशिला में आयोजित पार्टी के जिला सम्मेलन में सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में मूलवासियों के अधिकार छीने जा रहे है़ं नीतियां थोपी जायेंगी, तो जाहिर है टकराव बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हम यह पूछना और जानना चाहते हैं कि झारखंड के लोगों को विश्वास में लिए बिना क्या कोई विकास की लकीर खींची जा सकती है? सरकार की स्थानीय नीति मूलवासियों का अधिकार छीनने वाली है़.
श्री महतो ने कहा कि कोई दिन ऐसा नहीं होता कि राज्य के किसी कोने से शराबबंदी की आवाज नहीं उठती है़ हमारे घर की बहू-बेटियां हाथों में डंडे उठा कर गांवों की गलियों व सड़कों पर शराब के खिलाफ नारे लगाती चल रही हैं. दूसरी ओर सरकार खुद शराब बेचने पर उतारू है़ कैबिनेट में मंत्री भी विरोध कर रहे है़ं घर-परिवार व समाज को बचाना है, तो शराबबंदी करनी होगी. झारखंड मुश्किल के दौर से गुजर रहा है़ युवा और महिलाओं को लड़ाई लड़नी होगी़ लोगों की भावना के खिलाफ सरकार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया है़ अब बड़ी कंपनियों की नजरें झारखंड पर है़ं सिर्फ पूंजी निवेश का धुन माथे पर सवार हो जाये, तो 35 लाख परिवारों के बारे में सोचने का वक्त कहां मिलेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement