9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया बदल रही है, सिलेबस में भी बदलाव लाये विवि : यूजीसी

कुलपतियों को दिया निर्देश रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों से कहा है कि वैश्विक परिवर्तन को देखते हुए अपने-अपने विवि व कॉलेजों में सिलेबस में बदलाव लायें. यूजीसी के सचिव प्रो जसपाल एस संधु ने पत्र भेज कर कहा है कि दुनिया में काफी तेजी से रोज नये-नये बदलाव आ […]

कुलपतियों को दिया निर्देश
रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों से कहा है कि वैश्विक परिवर्तन को देखते हुए अपने-अपने विवि व कॉलेजों में सिलेबस में बदलाव लायें. यूजीसी के सचिव प्रो जसपाल एस संधु ने पत्र भेज कर कहा है कि दुनिया में काफी तेजी से रोज नये-नये बदलाव आ रहे हैं. तकनीकी में नित नये प्रयोग हो रहे हैं. ऐसे में विवि के विद्यार्थियों को भी अप टू डेट रहने की आवश्यकता है. पर्यावरण में बदलाव आ रहे हैं, जिससे सामाजिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है. विवि समय की मांग के अनुसार अपने यहां सिलेबस चलायें. एक निश्चित समय के अंतराल में सिलबेस में संशोधन की आवश्यकता है. सचिव ने कहा है कि विवि व कॉलेज कम से कम तीन साल में सिलेबस में एक बार संशोधन आवश्यक है.
तकनीकी विस्तार में कौशल की मांग बढ़ी है. इसलिए विवि अपने यहां रोजगारपरख कोर्स को अौर पुख्ता करे. साथ ही उद्योग के साथ जुड़ें, ताकि उनकी मांग के आधार पर विवि व कॉलेज अपने यहां हुनरयुक्त विद्यार्थियों को उनकी मांग की पूर्ति कर सकें. सचिव ने कुलपतियों से कहा है कि इस दिशा में तत्काल कार्रवाई करते हुए आयोग को भी अवगत करायें. मालूम हो कि इससे पूर्व यूजीसी में पूरे देश में एकरूपता लाने के उद्देश्य से विवि में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू कराया है. हालांकि सभी विवि में अभी तक यह कारगर नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें