7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 घंटे की ड्यूटी से तनाव में हैं 144 पीसीआर कर्मी

30 पीसीआर वैन हैं शहर में, 12 में महिला पुलिसकर्मी करती हैं तीन शिफ्ट की ड्यूटी रांची : राजधानी में 30 पीसीआर वैन दिन-रात गश्त करते रहते हैं. इनमें से 18 पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों को दो शिफ्ट (12-12 घंटे) में ड्यूटी करनी पड़ती है. इससे वे तनाव में रहते हैं. इन सभी ने […]

30 पीसीआर वैन हैं शहर में, 12 में महिला पुलिसकर्मी करती हैं तीन शिफ्ट की ड्यूटी

रांची : राजधानी में 30 पीसीआर वैन दिन-रात गश्त करते रहते हैं. इनमें से 18 पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों को दो शिफ्ट (12-12 घंटे) में ड्यूटी करनी पड़ती है. इससे वे तनाव में रहते हैं. इन सभी ने एसएसपी कुलदीप द्विवेदी से तीन शिफ्ट में काम लेने की गुहार लगायी है. उधर, 12 पीसीआर में तैनात महिला पुलिसकर्मियों से तीन शिफ्ट में (8-8 घंटे) ही काम लिया जाता है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हर थाना क्षेत्र में पीसीआर वैन तैनात है.
एक पीसीआर वैन में चार पुलिसकर्मी अौर एक पदाधिकारी तैनात रहते हैं. दो शिफ्टों में करनेवाले पीसीआर पुलिसकर्मियों की संख्या 144 है. इन सभी ने एसएसपी कुलदीप द्विवेदी से तीन शिफ्ट में काम लेने की गुहार लगायी है. इन पुलिसकर्मियों कहना है कि उनसे सुबह छह बजे से शाम छह बजे और शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक दो शिफ्टों में काम लिया जाता है. 12 घंटे की लंबी ड्यूटी के बाद वे दोबारा नयी ताजगी से काम नहीं कर पाते हैं.
इसके बाद उनके पास न तो अपने लिए समय बचता है और नहीं अपने परिवार के लिए. वहीं, पीसीआर वैन में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को सुबह 6:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक, दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक और रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक ड्यूटी करनी पड़ती है.
सिटी कंट्रोल रूम से जुड़ा होता है पीसीआर वैन : पीसीआर वैन, सिटी कंट्रोल रूम से सीधे जुड़ा होता है. सामान्यत: पीसीआर वैन को कोई घटना होने पर थाना के माध्यम से घटनास्थल पर पहुंचने की सूचना दी जाती है. कंट्रोल रूम (100 डायल) से भी फोन या वायरलेस के माध्यम से संबंधित थाना के पीसीआर वैन को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए सूचना दी जाती है. पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों ने कई बार अपराधियों को पकड़ कर थाना को भी सौंपा है. पीसीआर वैन की देखरेख का जिम्मा सीसीआर (सिटी कंट्रोल रूम) डीएसपी के पास होता है़
तीन शिफ्ट की ड्यूटी के लिए एसएसपी से लगायी है गुहार
12 पीसीआर वैन में महिला पुलिसकर्मी तैनात होती हैं, इसलिए उनसे तीन शिफ्ट में काम लिया जाता है. दो शिफ्ट में यानी रात में केवल पुरुष पुलिसकर्मी ही पीसीआर वैन में तैनात होते हैं. सभी पीसीअार वैन से तीन शिफ्ट में काम लेने का प्रयास चल रहा है. मैन पावर की कमी के कारण ऐसा करने में परेशानी हो रही है.
टीके झा, सीसीआर डीएसपी
18 पीसीआर वैन में तैनात पुरुष पुलिसकर्मियों को करनी होती है 12-12 घंटे की ड्यूटी
महिला पुलिसकर्मियों को ही मिल रही तीन शिफ्ट की ड्यूटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें