7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमेंटम झारखंड. इनवेस्टर्स समिट के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा मोदी कप्तान, रघुवर ओपनर

रांची: केंद्रीय दूरसंचार सह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशकंर प्रसाद ने कहा कि मोमेंटम झारखंड सोच व मानसिकता में बदलाव और आशा का प्रतीक है. देश में कई जगहों पर इनवेस्टर्स समिट हुए, लेकिन यहां की समिट खास है. इस समिट में लगभग तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश को लेकर एमओयू हुए. अगर टीम इंडिया […]

रांची: केंद्रीय दूरसंचार सह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशकंर प्रसाद ने कहा कि मोमेंटम झारखंड सोच व मानसिकता में बदलाव और आशा का प्रतीक है. देश में कई जगहों पर इनवेस्टर्स समिट हुए, लेकिन यहां की समिट खास है. इस समिट में लगभग तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश को लेकर एमओयू हुए. अगर टीम इंडिया की बात करते हैं, तो मोदी कप्तान हैं और रघुवर ओपनर बैट्समैन. उन्होंने कहा कि झारखंड आइटी हब बनेगा. जमशेदपुर के आदित्यपुर में इलेक्ट्राेनिक कलस्टर स्थापित किया जायेगा.

श्री प्रसाद शुक्रवार को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट मोमेंटम झारखंड के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि जब तक पूर्वी भारत का विकास नहीं होगा, देश का समग्र विकास संभव नहीं है. पिछले दो साल में भारत का मोमेंटम ग्रोथ बढ़ा है. सबसे ज्यादा पूंजी निवेश भारत में हुए हैं. गत दिनों ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की बड़ी ताकत है, ब्रिटेन यहां निवेश करना चाहता है.

आइटी सेक्टर में हुए कई बदलाव

श्री रविशंकर ने कहा कि पिछले दो साल में देश में आइटी सेक्टर में काफी बदलाव हुए हैं. देश की 125 करोड़ की आबादी में से 108 करोड़ लोगों के पास मोबाइल है. 111 करोड़ लोग आधार से जुड़ गये हैं. 35 करोड़ लोगों के पास स्मार्ट फोन है. 50 करोड़ लोग इंटरनेट सेवा से जुड़े हैं. 27 करोड़ लोगों का जनधन खाता खोला गया है. पिछले दो साल में 84 सेवाओं को ऑनलाइन सेवाओं से जोड़ा गया. इसके कारण 50 हजार करोड़ की वैसी राशि की बचत हुई है, जो बिचौलिये खा जाते थे. उन्होंने कहा कि आइटी सेक्टर में झारखंड ने भी काफी उन्नति की है. झारखंड के 23 हजार में से 20 हजार जन वितरण प्रणाली की दुकान ई-पास से जुड़ गयी है. इसकी वजह से फरजी राशन का उठाव नहीं हो पा रहा है. राज्य के 264 में 250 ब्लॉक में जमीन के दस्तावेज डिजिटल हो गये हैं.

झारखंड बदल रहा, डिजिटल हो रहा

श्री प्रसाद ने कहा कि झारखंड बदल रहा है. डिजिटल हो रहा है. जनता से जुड़ी 116 जीइ सर्विसेज में झारखंड पिछले तीन साल से पहले स्थान पर है. यहां विकास की सभी संभावनाएं मौजूद है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नोटबंदी से देश को ईमानदार और मजबूत बनाना चाहते हैं. इससे आतंकवाद व नक्सलवाद की कमर टूट गयी. हवाला का ट्रेंड कमजोर पड़ गया. भारत की ओर से एक साथ 104 उपग्रह छोड़ने की वजह से चीन भी हिल गया है. उन्होंने कहा कि देश में जितना निवेश होगा, उतना टैक्स मिलेगा. टैक्स की राशि से गरीबों के काम होंगे. श्री प्रसाद ने चुटकी लेते हुए कहा कि झारखंड विकास की ओर से बढ़ चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें