21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मेलन आयोजित करके प्रखंड कमेटियों का गठन करेगी आजसू

रांची: अखिल झारखंड महिला समिति के जिला अध्यक्षों की बैठक में राज्य के सभी जिलों से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. आजसू प्रमुख सुदेश महतो के आवास पर हुई बैठक में नवनिर्वाचित महिला जिला पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया गया. मौके पर संगठन मजबूत करने पर विमर्श किया गया. तय किया गया कि आठ मार्च को […]

रांची: अखिल झारखंड महिला समिति के जिला अध्यक्षों की बैठक में राज्य के सभी जिलों से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. आजसू प्रमुख सुदेश महतो के आवास पर हुई बैठक में नवनिर्वाचित महिला जिला पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया गया. मौके पर संगठन मजबूत करने पर विमर्श किया गया.

तय किया गया कि आठ मार्च को आजसू का राज्य महिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. 30 दिसंबर तक सभी प्रखंडों में सम्मलेन आयोजित कर पार्टी के केंद्रीय महाधिवेशन के पहले प्रखंड कमेटी गठित करने का फैसला किया गया. बैठक में आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि महिलाओं में नेतृत्व कौशल का विकास करने का कार्य पार्टी पंचायत स्तर से शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि आधी आबादी की भागीदारी के बिना कोई भी आंदोलन अधूरा है. सशक्त झारखंड का निर्माण महिलाओं को सशक्त व समृद्ध बना कर ही किया जा सकता है. महिलाओं में राज्य को बदलने की ताकत है.

आजसू पार्टी महिला मोरचा की राज्य संयोजिका वायलेट कच्छप ने महिलाओं को आगे आकर जिम्मेवारी लेने की जरूरत बतायी. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि महिला हितों और अधिकारों के लिए आजसू गंभीर है. पार्टी ने पंचायत चुनाव में महिलाओं को आरक्षण देकर उन्हें हक प्रदान किया है. बैठक में सुविधा दास, मंजुला हांसदा, शोभा, जोबा रानी पाल, अंजू देवी, सुधा मुंडू, पार्वती देवी, इंदू भगत व सीमा सिंह ने भी अपने विचार रखे. बाद में जिला परिषद सदस्य पुतुल कुमारी के नेतृत्व में टाटीसिलवे की 20 महिलाओं ने आजसू की सदस्यता ली.

सत्ता के विकेंद्रीकरण से सुधरेगी व्यवस्था
दुमका. आजसू पार्टी का संतालपरगना जिला सम्मलेन शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. सम्मलेन में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो उपस्थित थे. श्री महतो ने सम्मेलन में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने व आमजनों की समस्याओं पर ध्यान देने को कहा. उन्होंने कहा कि सत्ता के विकेंद्रीकरण से व्यवस्था सुधरेगी. कहा कि प्रदेश के एक करोड़ 71 लाख युवा रोजगार मांग रहे हैं. युवा नयी राजनीति में दखल देने की तैयारी में लग जायें. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि झारखंड झारखंडियों का है. हमारे स्वाभिमान और संस्कृति को आघात पहुंचाने की कोशिश की गयी, तो हर झारखंडी प्रतिकार के लिए उठ खड़ा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें