तय किया गया कि आठ मार्च को आजसू का राज्य महिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. 30 दिसंबर तक सभी प्रखंडों में सम्मलेन आयोजित कर पार्टी के केंद्रीय महाधिवेशन के पहले प्रखंड कमेटी गठित करने का फैसला किया गया. बैठक में आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि महिलाओं में नेतृत्व कौशल का विकास करने का कार्य पार्टी पंचायत स्तर से शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि आधी आबादी की भागीदारी के बिना कोई भी आंदोलन अधूरा है. सशक्त झारखंड का निर्माण महिलाओं को सशक्त व समृद्ध बना कर ही किया जा सकता है. महिलाओं में राज्य को बदलने की ताकत है.
आजसू पार्टी महिला मोरचा की राज्य संयोजिका वायलेट कच्छप ने महिलाओं को आगे आकर जिम्मेवारी लेने की जरूरत बतायी. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि महिला हितों और अधिकारों के लिए आजसू गंभीर है. पार्टी ने पंचायत चुनाव में महिलाओं को आरक्षण देकर उन्हें हक प्रदान किया है. बैठक में सुविधा दास, मंजुला हांसदा, शोभा, जोबा रानी पाल, अंजू देवी, सुधा मुंडू, पार्वती देवी, इंदू भगत व सीमा सिंह ने भी अपने विचार रखे. बाद में जिला परिषद सदस्य पुतुल कुमारी के नेतृत्व में टाटीसिलवे की 20 महिलाओं ने आजसू की सदस्यता ली.