10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के शराब बेचने के निर्णय का विरोध, राज्य में दो घंटे बंद रहीं शराब दुकानें

रांची: राज्य सरकार के शराब बेचने संबंधी निर्णय के विरोध में सोमवार को राज्य भर में दो घंटे शराब दुकानें बंद रहीं. झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ के आह्वान पर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को शाम चार बजे से लेकर छह बजे तक दुकानें बंद रखीं. संघ के महासचिव अजय साहू ने बताया कि जब […]

रांची: राज्य सरकार के शराब बेचने संबंधी निर्णय के विरोध में सोमवार को राज्य भर में दो घंटे शराब दुकानें बंद रहीं. झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ के आह्वान पर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को शाम चार बजे से लेकर छह बजे तक दुकानें बंद रखीं. संघ के महासचिव अजय साहू ने बताया कि जब तक सरकार शराब बेचने के निर्णय को वापस नहीं ले लेती है, तब तक संघर्ष किया जायेगा. सरकार के निर्णय से हजारों स्थानीय युवकों के रोजगार पर संकट आ जायेगा.

वहीं, इस व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को सरकार द्वारा अचानक अपने निर्णय को लागू करने से आर्थिक नुकसान होगा. इस व्यवसाय से जुड़े प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष व्यक्ति बेरोजगार हो जायेंगे. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने एक अप्रैल 2017 से शराब के खुदरा व्यापार को अपने हाथों में लेने का निर्णय लिया है.

शराब व्यापारियों के समर्थन में उतरा चेंबर
सरकार द्वारा शराब बेचने का विरोध कर रहे शराब व्यापारियों का चैंबर ने समर्थन किया है. झारखंड शराब खुदरा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों व चेंबर की बैठक उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव अविनाश कुमार के साथ हुई. प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड सरकार द्वारा एक अप्रैल 2017 से शराब बेचने के निर्णय पर आपत्ति जतायी है. निर्णय पर पुनर्विचार का आग्रह किया गया.

चेंबर ने कहा कि व्यापारियों ने लाखों रुपये निवेश कर रखा है. सरकार अचानक शराब बेचने की बात कर रही है. ऐसे में इस व्यापार से जुड़े लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बेरोजगार हो जायेंगे. उत्पाद सचिव अविनाश कुमार ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से इस बारे में बात करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल, झारखंड शराब खुदरा विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनूप चावला, उमाशंकर सिंह, सुबोध जायसवाल, रमाशंकर प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें