इएसडब्लूएल के माध्यम से किडनी स्टोन का छोटे छिद्र से पूरा इलाज की दर 5000 रुपये तय की जायेगी. इसके अलावा पेइंग वार्ड की दर करीब 500 से 800 रुपये की बीच तय होने की उम्मीद है. 52वीं शासी परिषद के एजेंडा के क्रियान्यवयन पर भी विचार किया जायेगा. बैठक में स्वासथ्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, एम्स निदेशक सहित कई सदस्य शामिल होंगे.
Advertisement
रिम्स को यूनिवर्सिटी बनाने पर फैसला आज
रांची : रिम्स शासी परिषद की बैठक मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में दोपहर एक बजे से होगी. बैठक में रिम्स को यूनिवर्सिटी बनाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जायेगा. सहमति लेने पर विचार करने के लिए रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश पांडेय से आने का आग्रह किया गया है. इसके […]
रांची : रिम्स शासी परिषद की बैठक मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में दोपहर एक बजे से होगी. बैठक में रिम्स को यूनिवर्सिटी बनाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जायेगा. सहमति लेने पर विचार करने के लिए रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश पांडेय से आने का आग्रह किया गया है. इसके अलावा बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स शुरू करने एवं एक्सट्रा कारपोरल शॉकवेव लिथोट्रिप्सी (इएसडब्लूएल) का दर निर्धारण पर निर्णय लिया जायेगा.
नर्सिंग कॉलेज की मान्यता बचाने पर अहम फैसला
रिम्स नर्सिंग कॉलेज की मान्यता को बचाने के लिए शासी परिषद की बैठक में अहम फैसला लिया जायेगा. बैठक में रिम्स प्रबंधन राज्य सरकार की नर्सिंग नियमावली को अपना लेगा. इसके बाद नर्सिंग स्कूल एवं काॅलेज की फैक्लटी की कमी दूर हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement