Advertisement
बिरसा चौक : बैंक अफसर को मारी गोली,मौत
शाम 6.30 बजे की घटना रांची/हटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में बिरसा चौक के समीप अपराधियों ने एक्सिस बैंक के बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर राजेश उर्फ सोनू सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रविवार शाम करीब 6.30 बजे की है. इनोवा कार में सवार होकर आये तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना […]
शाम 6.30 बजे की घटना
रांची/हटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में बिरसा चौक के समीप अपराधियों ने एक्सिस बैंक के बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर राजेश उर्फ सोनू सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रविवार शाम करीब 6.30 बजे की है. इनोवा कार में सवार होकर आये तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, पर कोई सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिये हैं. हालांकि इसमें अपराधियों के चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं. राजेश बैंक की हिनू शाखा में कार्यरत थे. धुर्वा थाना क्षेत्र के शर्मा मार्केट के पास रहते थे.
दोस्तों के साथ खड़े थे राजेश : जानकारी के अनुसार, राजेश बिरसा चौक से थोड़ा आगे स्टेशन की ओर जानेवाली सड़क पर एक गुमटी के पास खड़े थे. उनके साथ दोस्त शिवराज और आकाश भी मौजूद थे. इसी बीच इनोवा कार में सवार तीन लोग वहां पहुंचे. इन लोगों ने अपनी कार पार्क इन होटल के पास खड़ी कर दी. इसके बाद तीनों पैदल ही राजेश के पास पहुंचे.
इनमें से एक अपराधी ने राजेश के सीने पर राइफल से गोली मार दी. इसके बाद तीनों दौड़ते हुए कार तक पहुंचे. कार में सवार होकर हटिया स्टेशन की ओर भाग गये. शिवराज को गोली का छर्रा लगा है.
आराम से भाग निकले अपराधी : घटना के दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान पास में ही मौजूद थे. लेकिन वे अपराधियों को नहीं पकड़ सकें. अपराधी अाराम से भाग निकले. सूचना मिलने के बाद जगन्नाथपुर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. राजेश को पहले डोरंडा अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद पुलिस उन्हें लेकर राज अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने राजेश के शव को रिम्स में रखवा दिया. सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी, हटिया एएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पर पुलिस को घटना में शामिल किसी अपराधी के बारे में सुराग नहीं मिला. पुलिस राजेश के मित्र शिवराज और आकाश से जानकारी एकत्र कर रही.
किसी ने नहीं थी दुश्मनी
घटना की जानकारी मिलने के बाद रिम्स पहुंचे राजेश के भाई सिविल इंजीनियर रमेश ने बताया : राजेश की किसी से दुश्मनी नहीं थी. किसी पर संदेह नहीं है. पुलिस जांच के दौरान जानकारी मिली है कि घटना से पहले राजेश हवाई नगर निवासी शिवराज के पास मिलने पहुंचे थे. घटना के दौरान राजेश के साथ आकाश और शिवराज थे. पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि कहीं अपराधी किसी और को मारने आये हों और गोली गलती से राजेश को लग गयी हो.
इनोवा कार से आये तीन अपराधियों ने राइफल से सीने में मारी गाेली
राजेश के हाथ में था गुलाब का फूल
राजेश सिंह के पास से पुलिस को गुलाब का फूल मिला है. घटना से पहले वह फूल हाथ में लिये हुए थे. आशंका जतायी जा रही है कि राजेश की हत्या कहीं प्रेम प्रसंग के कारण तो नहीं की गयी.
कार की मिली जानकारी
पुलिस को घटना में प्रयुक्त कार (जेएच 01बीएच 3865) के बारे जानकारी मिली है. पुलिस के अनुसार कार किसी सितेश श्रीवास्तव के नाम पर है. इसके आधार पर पुलिस अपराधियों के सुराग लगाने का प्रयास कर रही है. अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. पुलिस घटना की वजह और संदिग्ध के बारे जानकारी एकत्र कर रही है.
– किशोर कौशल, सिटी एसपी , रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement