13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग: नयी कंपनियों को होगी सुविधा, लैंड बैंक में 10.56 लाख एकड़ जमीन

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य में उद्योग लगाने के लिए 10.56 लाख एकड़ जमीन चिह्नित की है. लैंड बैंक की यह जमीन आवश्यकतानुसार उद्योग लगाने वाली कंपनियों को दी जायेगी. सरकार ने उद्योगों के लिए जमीन की समस्या से निपटने के लिए लैंड बैंक बनाने का फैसला किया था. इस फैसले के तहत भू-राजस्व विभाग […]

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य में उद्योग लगाने के लिए 10.56 लाख एकड़ जमीन चिह्नित की है. लैंड बैंक की यह जमीन आवश्यकतानुसार उद्योग लगाने वाली कंपनियों को दी जायेगी.

सरकार ने उद्योगों के लिए जमीन की समस्या से निपटने के लिए लैंड बैंक बनाने का फैसला किया था. इस फैसले के तहत भू-राजस्व विभाग ने राज्य के 24 जिलों में कुल 10.56 लाख एकड़ जमीन चिह्नित की है. यह जमीन गैर मजरुआ आम व खास प्रकृति की है. विभाग द्वारा लैंड बैंक की ताजा सूची ग्लोबल समिट के ठीक पहले जारी की गयी है, ताकि उद्यमी जमीन को लेकर आशंकित न रहें. ये सारी जमीन एक एकड़ से लेकर 200 एकड़ तक के चंक में हैं. अलग-अलग जिलों में अलग-अलग चंक के हिसाब से जमीन चिह्नित की गयी है. जिलों ने अपने स्तर से लैंड बैंक की सूची को भेज दी है.
जियाडा के माध्यम से मिलेगी जमीन : विभाग द्वारा जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि फिलहाल जो जमीन क्लियर है, उसे झारखंड औद्योगिक विकास प्राधिकार(जियाडा) को हस्तांतरित कर दिया जाये. अभी तक जियाडा को लगभग सात हजार एकड़ भूमि हस्तांतरित की गयी है. इसमें जियाडा द्वारा औद्योगक इलाका बसाया जायेगा. बताया गया कि जैसे-जैसे जियाडा जमीन की मांग करता जायेगा, वैसे ही जिलों द्वारा जमीन उसे हस्तांतरित की जायेगी. उद्यमियों को भूमि का आवंटन उनकी जरूरत के अनुरूप जियाडा द्वारा किया जायेगा.
लैंड बैंक में कुल 20.56 लाख एकड़ जमीन : भू-राजस्व विभाग द्वारा बनाये गये लैंड बैंक में कुल 20.56 लाख एकड़ जमीन है. इसमें 10 लाख एकड़ जमीन जंगल-झाड़ी प्रकृति की है, जिसे क्षतिपूरक वनरोपण के लिए दिया जायेगा. शेष जमीन गैर मजरुआ आम व खास है, जिसे उद्योग लगाने के लिए दिया जायेगा.
जियाडा करेगा भूमि का हस्तांतरण
जिला जमीन(एकड़ में)
बोकारो 2003.13
चतरा 455
देवघर 27619.06
धनबाद 15441.28
दुमका 73901.748
जमशेदपुर 23448.5
गढ़वा 122535.15
गिरिडीह 122535.15
गोड्डा 18474.62
गुमला 105914
हजारीबाग 9389.09
जामताड़ा 29863.11
खूंटी 24492.39
कोडरमा 4054.71
लातेहार 44769.76
लोहरदगा 17490.3
पाकुड़ 18380.9
पलामू 2423.88
रामगढ़ 1489.22
रांची 29421.25
साहेबगंज 22915.98
सरायकेला 21358.13
सिमडेगा 114556.02
प सिंहभूम 325740.07
कुल 1056137.3

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें