23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चहारदीवारी पर कंटीला तार लगाने का निर्देश

रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अनगड़ा, मध्य विद्यालय जोन्हा, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय जोन्हा व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिल्ली का औचक निरीक्षण किया. शिक्षा सचिव ने छात्राओं से विद्यालय में पढ़ाई व अन्य व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. शिक्षा सचिव ने […]

रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अनगड़ा, मध्य विद्यालय जोन्हा, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय जोन्हा व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिल्ली का औचक निरीक्षण किया. शिक्षा सचिव ने छात्राओं से विद्यालय में पढ़ाई व अन्य व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.
शिक्षा सचिव ने कस्तूरबा विद्यालय में चहारदीवारी के ऊपरी हिस्से को कंटीले तार से घेरने का निर्देश दिया. साथ ही स्कूल भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा. मध्य विद्यालय जोन्हा के निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक-शिक्षिका को ड्रेस में नहीं पाया गया. सचिव ने शिक्षकों को निर्धारित ड्रेस में विद्यालय आने को कहा. प्रोजेक्ट उवि जोन्हा में मात्र एक शिक्षक कार्यरत हैं. विद्यालय में नौ शिक्षकों के पद स्वीकृत है, जबकि विद्यालय में 450 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.
आठ शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं. प्रखंड स्तर से एक शिक्षिका व एक पारा शिक्षक को यहां प्रतिनियुक्त किया गया है. शिक्षकों की कमी के कारण कई पढ़े-लिखे ग्रामीण स्कूल में अपनी सेवा दे रहे हैं. शिक्षा सचिव ने कस्तूरबा स्कूल सिल्ली की छात्राओं के साथ भोजन किया. साथ ही विद्यालय संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. शिक्षा सचिव के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर व जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें