राशि लेने के बाद ही व्यापारियों को फरजी तरीके से आबंटित गोदाम से संबंधित कागजात सौंपे गये थे. सरकार द्वारा करायी गयी प्राथमिक जांच के बाद इन गोदामों का आबंटन रद्द करते हुए मामले की विस्तृत जांच के लिए कमेटी गठित की गयी है. कमेटी 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.
Advertisement
बाजार समिति, पंडरा: 10-10 लाख तक लेकर किये गये थे फरजी आबंटन!
रांची : पंडरा बाजार समिति में ई-ट्रेडिंग के नाम पर 85 गोदामों के आबंटन में करोड़ों रुपये की अवैध वसूली की गयी. 85 गोदाम खास लोगों के बीच बांटे गये. एक-एक व्यापारी ने अपने सगे-संबंधियों के नाम से कई गोदामों का आबंटन कराया. अवैध आबंटन के खेल में श्रमिक नेता, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और […]
रांची : पंडरा बाजार समिति में ई-ट्रेडिंग के नाम पर 85 गोदामों के आबंटन में करोड़ों रुपये की अवैध वसूली की गयी. 85 गोदाम खास लोगों के बीच बांटे गये. एक-एक व्यापारी ने अपने सगे-संबंधियों के नाम से कई गोदामों का आबंटन कराया. अवैध आबंटन के खेल में श्रमिक नेता, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और पंडरा बाजार समिति में सक्रिय व्यापारी शामिल हैं. सूचना है कि इन गोदामों के आबंटन के लिए एक-एक व्यापारी से 10-10 लाख रुपये तक वसूले गये हैं.
वसूली के लिए गंठजाेड़
ई-ट्रेडिंग के नाम पर दुकानों का फरजी आबंटन करने का काम अधिकारियों और कुछ खास व्यापारियाें-प्रतिनिधियाें के गंठजोड़ ने किया है. समिति में शामिल व्यापारी व प्रतिनिधियों ने अफसरों के साथ साझेदारी बनायी. गोदाम आबंटन के लिए व्यापारियों से वसूली कर अफसरों को राशि पहुंचायी. इसके बदले अपने रिश्तेदारों और परिचितों के नाम से गोदाम का आबंटन कराया. बाजार समिति के उपाध्यक्ष राधाकांत तिवारी, सदस्य दुर्गा साहू और व्यापारी प्रतिनिधियों संतोष सिंह व रमेश ओझा ने भी अपने या अपने संबंधियों के नाम से फरजी तरीके से गोदामों का आबंटन कराया था. दिवंगत श्रमिक नेता उदय शंकर ओझा की पत्नी इंद्रा ओझा और उनके भाई ललित ओझा की पत्नी संध्या ओझा के नाम से भी गोदामों का आबंटन किया गया था.
गलत तरीके से आबंटित गोदामों की सूची
आबंटी गोदाम सं
शंकर लाल अग्रवाल 25
राणा प्रताप सिंह 26
पंकज कुमार सर्राफ 27
राजकिशोर गुप्ता 28
अनिरुद्ध कुमार 29
अंकुर चौधरी 30
धर्मराज यादव 31
उमाशंकर गुप्ता 32
सोहन लाल शर्मा 33
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement