रेल के विकास पर संताल में खर्च होंगे 580 करोड़ रुपये

देवघर. केंद्रीय आम बजट, जिसमें रेल बजट भी शामिल था, इसमें संताल परगना और अंग प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. इस इलाके में कई नयी रेल परियोजनाओं, पुल, आरओबी सहित स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेलवे ने अपना खजाना खोला है. संताल परगना और अंग की कुछ योजनाओं को मिलाकर तकरीबन 580 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 4, 2017 12:56 AM
देवघर. केंद्रीय आम बजट, जिसमें रेल बजट भी शामिल था, इसमें संताल परगना और अंग प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. इस इलाके में कई नयी रेल परियोजनाओं, पुल, आरओबी सहित स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेलवे ने अपना खजाना खोला है. संताल परगना और अंग की कुछ योजनाओं को मिलाकर तकरीबन 580 करोड़ से अधिक का बजटीय प्रावधान हुआ है.

इस बजट में संताल में रेलवे का जाल बिछ जायेगा और संताल सड़क मार्ग से तो कनेक्ट था ही. अब रेलवे से भी अंग प्रदेश जुड़ हो जायेगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने रेल बजट में संताल को तरजीह दिये जाने के लिए प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि संताल में रेल आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा. इससे इस क्षेत्र के गरीब लोगों को बेहतर परिवहन की सुविधा मिलेगी.

रेल बजट में मिला तोहफा
गोड्डा-हसडीहा रेल लाइन : 150 करोड़
गोड्डा-पीरपैंती व हसडीहा-देवघर रेल लाइन : 200 करोड़
गोड्डा-पाकुड़ रेल लाइन : 10 करोड़
बासुकिनाथ-चितरा रेल लाइन : 10 करोड़
विक्रमशिला-नवगछिया वाया बटेश्वर स्थान रेल लाइन: 10 करोड़
कसियाटांड व विद्यासागर स्टेशन के बीच दो नए पुल, संताली, सत्संग चौक, शंकरपुर, मधुपुर व डालमिया पुल, जामताड़ा के तीन पुल : 170 करोड़
हंसडीहा-दुमका में गति बढ़ाने के लिए 20 करोड़, सुलतानगंज-कटोरिया-देवघर रेल लाइन : 10 करोड़
जसीडीह स्टेशन दूसरा रास्ता, चलंत सीढ़ी व पैदल पार पथ
भागलपुर स्टेशन एलबीएच कोच सुविधा

Next Article

Exit mobile version