23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तपकारा गोलीकांड के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

तोरपा. दो फरवरी 2001 को हुए तपकारा गोलीकांड में शहीद हुए लोगों को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गयी. कोयलकारो जन संगठन ने मौन जुलूस निकाला व शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. मौन जुलूस शहीद स्थल से शुरू हुआ, जो तपकारा के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: शहीद स्थल पहुंच कर समाप्त […]

तोरपा. दो फरवरी 2001 को हुए तपकारा गोलीकांड में शहीद हुए लोगों को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गयी. कोयलकारो जन संगठन ने मौन जुलूस निकाला व शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. मौन जुलूस शहीद स्थल से शुरू हुआ, जो तपकारा के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: शहीद स्थल पहुंच कर समाप्त हुआ. यहां पर शहीद के परिजन व विभिन्न जगहों से आये लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करते रहने का संकल्प लिया. सभा में स्टेनलुर्द स्वामी, जयमंगल गुड़िया, सोम मुंडा, दुर्गावती ओड़ेया, विमल सोरेन, इलियास अंसारी, नियारन हेरेंज, कलामुदीन अंसारी, सुमित गुड़िया आदि ने भी विचार रखे. मौके पर कुलन पतरस आइंद, योगेश वर्मा, रिलन होरो, सिरिल होरो, पतरस गुड़िया, अमृत गुड़िया, रेजन गुड़िया, विजय गुड़िया आदि मौजूद थे.
पूंजीपतियों की है बीजेपी सरकार : पौलुस सुरीन
तोरपा के विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि सीएनटी , एसपीटी एक्ट में संशोधन कर बीजेपी सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है. यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन के दौरान आदिवासियों के साथ अन्याय होता देख बरदाश्त नहीं हुआ, इसलिए जूता फेंका. इस मुद्दे पर सभी सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों को एक होना पड़ेगा.
हिम्मत है, तो कड़िया को सीएम बनाये बीजेपी : बेसरा
पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि झारखंड में एक छत्तीसगढ़िया को मुख्यमंत्री बना दिया गया है, जो यहां के लोगों का विकास नहीं करेगा. भाजपा में हिम्मत है तो कड़िया मुंडा को मुख्यमंत्री बनाये. वह इसके हकदार हैं.
विकास पर बहस करने की जरूरत : वासवी
आंदोलनकारी वासवी किड़ो ने कहा कि सरकार विकास पर बहस करे. बिना विस्थापन के भी विकास किया जा सकता है. सरकार सीएनटी कानून में संशोधन कर यहां की जमीन पूंजीपतियों को देना चाहती है.
मोमेंटम झारखंड पूंजीपतियों के लिए : दयामनी
आदिवासी मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच की अध्यक्ष दयामनी बरला ने कहा कि राज्य में मोमेंटम झारखंड का आयोजन पूंजीपतियों के लिए हो रहा है. इससे अडानी, अंबानी जैसे लोगों को फायदा होगा.
विनाशकारी है कोयलकारो परियोजना : सोमा मुंडा
कोयलकारो जन संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सोमा मुंडा ने कोयलकारो परियोजना विनाशकारी है. इससे 256 गांव के हजारों लोग उजड़ जायेंगे. अपनी जमीन बचाने के लिए कोयलकारो जन संगठन का आंदोलन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें