रांची : झारखंड विधानसभा की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी. मालूम हो कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष लगातार सीएनटी व एसपीटी एक्ट पर अपना विरोध जताता रहा, जिसे सदन में अपेक्षानुकूल कामकाज नहीं हो सका. आज भी झारखंड मुक्ति मोर्चा व कांग्रेस ने विधायी कामकाज में हिस्सा नहीं लिया.
आज झारखंड विधानसभा में कई विधायी कामकाज निबटाये गये. सदन में छह विधेयक पारित किया गया, जिसमें तीन निजी विश्वविद्यालय से संबंधित विधेयक हैं.
विधानसभा में इस बार विपक्ष के चार विधायकों को निलंबित किये जाने पर भी विरोध जारी रहा.हालांकिआज निलंबित किये गये चारों विधायकों का निलंबन वापस ले लिया गया. विपक्ष के विधायकों ने परिसर में एक दिन किसान के वेशभूषा में भी प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया था.