23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमेंटम झारखंड: 1200 जवानों व 300 पदाधिकारियों के जिम्मे होगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

मोमेंटम झारखंड के तहत 16 फरवरी से आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए रांची की ट्रैफिक पुलिस ने पूरी योजना तैयार कर ली है. आयोजन के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 1200 जवान और 300 से अधिक पदाधिकारी लगाये जायेंगे. यह जानकारी ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने मंगलवार को दी. […]

मोमेंटम झारखंड के तहत 16 फरवरी से आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए रांची की ट्रैफिक पुलिस ने पूरी योजना तैयार कर ली है. आयोजन के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 1200 जवान और 300 से अधिक पदाधिकारी लगाये जायेंगे. यह जानकारी ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने मंगलवार को दी.
रांची : ट्रैफिक डीएसपी दिलीफ खलखों ने बताया कि मौजूदा समय में शहर की यातायात व्यवस्था में 300 जवानों और 56 पदाधिकारियों को लगाया गया है. राज्य और राजधानी के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण इस आयोजन को सफलता से पूरा करने के लिए दो सौ अतिरिक्त अधिकारियों और 1000 जवानों की आवश्यकता के लिए एसएसपी को लिखा गया है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि आयोजन से पहले उन्हें आवश्यकतानुसार ट्रैफिक बल मिल जायेगा. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि जवानों की संख्या पर्याप्त होने पर उन्हें दो शिफ्ट में काम लिया जायेगा. यदि जरूरत पड़ी तो तीन शिफ्ट में भी काम लिया जा सकता है. दो शिफ्ट में काम लेना होगा तो सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक व शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक के लिए जवानों को तैनात किया जायेगा. खराब ट्रैफिक सिग्नल के बाबत पूछने पर डीएसपी ने बताया कि ट्रैफिक सिगनल के देखरेख का जिम्मा पथ निर्माण विभाग ने ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया है. जहां भी ट्रैफिक सिगनल खराब है, उसे दो दिनों में ठीक करा लिया जायेगा.
व्यस्त चौक पर तैनात रहेंगे 12 पुलिसकर्मी
व्यस्त चौक कांटाटोली चौक, रातू रोड न्यू मार्केट चौक, सुजाता चौक, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, किशोरगंज चौक पर दस जवान व दो पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. हर होटल व डेलीगेट्स के ठहरने वाले अन्य स्थानों पर भी एक-चार की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. रोड में जितने भी यू टर्न व रोड कटिंग हैं, वहां पर पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जिस रोड कटिंग की आवश्यकता नहीं, उसे स्लाइड बैरियर से बंद कर दिया जायेगा.
चारों थाने को मिलेंगी 10-10 मोटरसाइकिलें
कोतवाली(चुटिया), गोंदा, जगन्नाथपुर व लालपुर चार ट्रैफिक थाना के थानेदाराें को दस-दस मोटरसाइकिलें दी जायेंगी. जैसे ही जाम की सूचना मिलेगी, मोटरसाइकिल पर सवार जवान तुरंत जाम स्थल पर पहुंचेगे और जाम से मुक्त करायेंगे. पीक आवर में सुबह नौ से 11 बजे व शाम में चार से छह बजे के बीच जाम की सूचना मिलने पर दस मोटरसाइकिल पर सवार जवान तुरंत जामस्थल पर पहुंचेगे और जाम मुक्त कराने के लिए प्रयास करेंगे.
आधुनिक संसाधनों से लैस रहेंगे जवान
आयोजन के दौरान सभी जवान साफ-सुधरी चकाचक ड्रेस में रहेंगे. यदि टेट्रा के सही से काम नहीं करेगा, तो जवानाें काे वॉकी-टॉकी से लैस किया जायेगा, ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसके अलावा जवानों को स्मार्ट फोन, बैटन लाइट, बटन कैमरा, हेलमेट, ब्रेथ एनालाइजर, फर्स्ट एड कीट से सभी जवान लैस किया जायेगा. स्पीड गन कैमरा व साउंड सिस्टम भी लगाया जायेगा. ट्रैफिक पुलिस ने सारी चीजों की खरीदारी के लिए पुलिस मुख्यलय को लिखा है. ये सभी चीज ट्रैफिक पुलिस को मोमेंटम झारखंड के पहले दे दी जायेंगी.
मोमेंटम झारखंड का आयोजन दो दिनों का है. इस दौरान किसी भी हाल में रोड जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होने दी जायेगी. ट्रैफिक पुलिस इसके लिए पूरी तरह तैयार है. यातायात व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए जवानों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.
दिलीप खलखो, ट्रैफिक डीएसपी
नगर आयुक्त ने शहर की सफाई के लिए गठित की टास्क फोर्स
रांची. मोमेंटम झारखंड के मद्देनजर शहर की सफाई-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने स्पेशल टास्क फोर्स गठित की है. इस टास्क फोर्स में चार जोनल सुपरवाइजरों के नेतृत्व में 100 सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है.
टास्क फोर्स को 20 फरवरी तक शहर के सभी प्रमुख मार्गों की सफाई दिन में दो बार करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा दिन में दो बार सड़कों स्वीपिंग का भी आदेश दिया गया है. साथ ही नगर आयुक्त ने टास्क फोर्स को एयरपोर्ट से खेलगांव तक सड़क के किनारे उगी झाड़ियों को काट कर हटाने का निर्देश दिया है. प्रमुख सड़कों के डिवाइडरों के बीच में फूल पत्ते लगाने और उनका मेंटेनेंस करने का भी निर्देश नगर आयुक्त ने जारी किया है.
विज्ञापन एजेंसियों को निर्देश : नगर आयुक्त ने सभी विज्ञापन एजेंसियों को निर्देश दिया है कि शहर के प्रमुख सड़कों के आसपास में लगाये गये 157 होर्डिंग में किसी तरह का दूसरा विज्ञापन पट्ट नहीं लगाया जायेगा. केवल इसमें ग्लोबल इनवेस्टर समिट का ही विज्ञापन लगेगा.
खेलगांव स्टेडियम का सिटी एसपी ने किया निरीक्षण, पािर्कंग देखी
रांची. खेलगांव स्टेडियम में 16 फरवरी को आयोजित होनेवाले मोमेंटम झारखंड के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी को लेकर मंगलवार को सिटी एसपी किशोर कौशल ने स्टेडियम का निरीक्षण किया. उनके साथ सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.

रांची पुलिस के प्रवक्ता सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा के लिए 100-110 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावा दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मोबाइल फोर्स की व्यवस्था की गयी है. स्टेडियम के पीछे स्थित गेट पर पुलिस कैंप बना कर वहां फोर्स की तैनाती की जायेगी. दो स्थान पर हेलीपैड की व्यवस्था की गयी है. मंगलवार को हेलीकॉप्टर की उड़ान का अभ्यास भी किया गया. स्टेडियम के बाहर भी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री, वीआइपी, टेलीडेग के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर से पुलिस बल और रैप के जवानों को मंगाया जा रहा है. सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को मद्देनजर योजना तैयार की जा रही है, ताकि पुलिस किसी भी स्थिति ने निबटने के लिए तैयार रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें