14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि में पांच माह में 20 शिक्षक होंगे सेवानिवृत्त

रांची : रांची विवि में शिक्षकों की संख्या लगातार घट रही है, जबकि राज्य में अब तक व्याख्याता, रीडर व प्रोफेसर की नियुक्ति सुनिश्चित नहीं हो सकी है. वर्ष 2008 में नियुक्त शिक्षकों पर सीबीआइ का शिकंजा कसता जा रहा है. वहीं दूसरी अोर जनवरी से मई 2017 तक (पांच माह) में ही 20 शिक्षक […]

रांची : रांची विवि में शिक्षकों की संख्या लगातार घट रही है, जबकि राज्य में अब तक व्याख्याता, रीडर व प्रोफेसर की नियुक्ति सुनिश्चित नहीं हो सकी है. वर्ष 2008 में नियुक्त शिक्षकों पर सीबीआइ का शिकंजा कसता जा रहा है. वहीं दूसरी अोर जनवरी से मई 2017 तक (पांच माह) में ही 20 शिक्षक सेवानिवृत्त हो जायेंगे.

31 जनवरी 2017 को कुल 11 शिक्षक सेवानिवृत्त हुए, जिनमें दो प्राचार्य, एक प्रोफेसर इंचार्ज भी शामिल हैं. रांची विवि के पूर्व डीएसडब्ल्यू व रांची कॉलेज मनोविज्ञान के प्राध्यापक डॉ एक्यू जिलानी भी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गये. 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होनेवालों में मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह, सिमडेगा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीएम सिंह, एसएस मेमोरियल कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ एसके वर्मा सहित मारवाड़ी कॉलेज इतिहास के प्राध्यापक डॉ शिशिर कुमार, राजनीतिशास्त्र के प्राध्यापक डॉ आरके तांतिया, डॉ मधु गुप्ता भी सेवानिवृत्त हो गये. इसके अलावा सिमडेगा कॉलेज भूगोल की एम आइंद, रांची कॉलेज रसायनशास्त्र के डॉ पीपी झा, बीएस कॉलेज लोहरदगा उर्दू के डॉ एक्यू कुरैशी, स्नातकोत्तर वनस्पतिशास्त्र के डॉ पीके पांडेय शामिल हैं.

इसके बाद फरवरी माह में डोरंडा कॉलेज उर्दू के प्राध्यापक डॉ मो क्यूम सेवानिवृत्त हो जायेंगे. मार्च माह में स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ डीके शरण व डोरंडा कॉलेज कॉमर्स के प्राध्यापक डॉ एचबी सिंह सेवानिवृत्त हो जायेंगे. अप्रैल माह में स्नातकोत्तर जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग के प्राध्यापक व पूर्व अध्यक्ष डॉ केसी टुडू व रांची कॉलेज जंतुविज्ञान के प्राध्यापक डी लकड़ा सेवानिवृत्त हो जायेंगे. मई माह में रांची विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ एससी गुप्ता, रामलखन सिंह यादव कॉलेज वनस्पतिशास्त्र के प्राध्यापक डॉ एके सिंह व रांची कॉलेज जंतुविज्ञान के प्राध्यापक डॉ मदन गुप्ता सेवानिवृत्त हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें