मोमेंटम झारखंड की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. शहर की सभी प्रमुख सड़कों को चिकना किया जा रहा है. बिजली के पोलों का रंग-रोगन हो रहा है. एयरपोर्ट से निकलते ही सड़कों के किनारे की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग्स नजर आयेंगी. ये पेंटिंग्स पूरे रास्ते में दिखेंगी. कलाकार इस काम में दिन रात लगे हुए हैं.
रांची : ग्लोबल समिट को लेकर शहर की सड़कों को चमकाया जा रहा है. यह निर्देश दिया गया है कि सड़क पर कहीं भी एक गड्ढा नजर नहीं आये. इसके लिए महत्वपूर्ण सारी सड़कों के सरफेस को एक लेयर चढ़ा कर चिकना कर दिया जायेगा.
इसके साथ ही सफेद लाइनिंग से सड़क को सुंदर बनाया जायेगा. वहीं सड़क रेडियम का इस्तेमाल किया जायेगा, ताकि रात में सड़कें चमके. एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव तक की सड़कों को पूरी तरह चिकना कर दिया जायेगा. इसके साथ ही बरियातू रोड, हरमू रोड, हरमू बाइपास रोड को भी एक लेयर बिटुमिंस चढ़ा कर चिकना किया जायेगा. सड़कों को चिकना करने के लिए करीब छह करोड़ रुपये का आवंटन भी कर दिया गया है. साथ ही तय समय सीमा के अंदर सारे काम कर लेने को कहा गया है. कांटा टोली से खेल गांव के बीच चल रहे काम को और तेज कर जल्द पूर्ण करने को कहा गया है. इन सारी महत्वपूर्ण सड़कों के किनारे ब्लॉक टाइल्स लगाये जा रहे हैं, ताकि सड़क की सुंदरता बढ़े. वहीं जगह-जगह पर पोल गाड़ कर साइन बोर्ड लगाया जायेगा, जिसमें एरिया का लोकेशन रहेगा. उससे यह पता चलेगा कि उस जगह से गंतव्य की दूरी कितनी है.
बाहर से आनेवाले अतिथियों को एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव आने में किसी तरह की परेशानी न हो. पोल लगाने के लिए कई जगह चिह्नित कर लिये गये हैं. पोल गाड़ने के लिए ढलाई की जा रही है. इन पोलों को आकर्षक रंग से रंगा जायेगा. रास्ते में पड़नेवाले सारे बिजली पोलों को भी रंगा जा रहा है. अधिकतर पोल रंग लिये गये हैं. एयरपोर्ट से निकलते ही दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग्स नजर आयेंगे. ये पेंटिंग्स पूरे रास्ते में नजर आयेगा. फिलहाल बरियातू रोड, सरकुलर रोड सहित अन्य इलाकों में पेटिंग्स का नमूना दिख रहा है.
जो स्वीकृति हुई है
…लेकिन ऐसी लापरवाही कर लोगों की जिंदगी से कर रहे खेलवाड़
मोमेंटम झारखंड की इन दिनों तैयारी चल रही है. सैनिक थियेटर की अोर से करम टोली चौक जाने वाली सड़क पर भी कुछ निर्माण कार्य चल रहा है. इस क्रम में रोड डिवाइडर के दोनों अोर पत्थर व गिट्टी बिखेर दी गयी है. चार दिन पहले बरियातू निवासी एक सज्जन राजेश दास ने काम की इस शैली को सोशल साइट पर पोस्ट कर इससे किसी दुर्घटना की आशंका जतायी थी. इधर, शनिवार की शाम वहां एक मोटरसाइकिल सवार चोटिल हो गया. सौभाग्य से उसे ज्यादा गंभीर चोट नहीं आयी. पर एेसे में किसी की जान चली जाये, तो जिम्मेवार कौन होगा?
कहां, क्या हो रहा है
सिरम टोली चौक, कोकर चौक, पटेल चौक, कांटा टोली चौक व खादगढ़ा बस स्टैंड के पास फूल गैंट्री (बोर्ड लोकेशन के साथ)
बिरसा राजपथ, रांची-चाईबासा रोड व प्रोजेक्ट भवन के पास हाफ गैंट्री (लोकेशन के साथ हाफ बोर्ड)
एलपीएन शाहदेव चौक, बूटी मोड़, रांची-बरियातू रोड पर हाफ गैंट्री व मेंटेनेंस का काम
रेडियम रोड पर गैंट्री व मेंटेनेंस, एचइसी गेट से प्रोजेक्ट भवन तक सड़क की मरम्मत
रांची-बरियातू पथ में एलपीएन शाहदेव चौक से करम टोली तक सड़क मरम्मत
कटहल मोड़ से अरगोड़ा पथ तक सड़क मरम्मत
रांची-मुरी पथ पर पर रिपेयर का काम
विभिन्न पथों में रंगरोगन का काम, प्लांटेशन मेगा स्पोटर्स कांप्लेक्स से एनएच 33 तक
ठेका कर्मियों के समायोजन का भी आग्रह : पीटीपीएस में 600 से अधिक ठेका मजदूर काम कर रहे थे. नयी कंपनी ने जब एग्रीमेंट साइन किया था, तब ठेका मजदूरों की कोई शर्त नहीं रखी गयी थी. इस कारण इनका मामला अधर में लटका है. फिलहाल कोई भी अधिकारी ठेका मजदूरों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर रहा है. कहा जा रहा है कि एनटीपीसी प्रबंधन से इन्हें समायोजित करने का आग्रह किया जायेगा.
पीटीपीएस के बंद हो जाने के बाद स्थायी पुराने कर्मचारियों को विकास निगम, वितरण निगम या उत्पादन निगम में समायोजित कर लिया जायेगा. तीनों कंपनियों में काफी पद रिक्त हैं. इसलिए समायोजन में कोई परेशानी नहीं है. अन्य के बारे में अभी विचार चल रहा है.