Advertisement
नोटबंदी के खिलाफ वामदलों का प्रदर्शन
रांची : नोटबंदी के खिलाफ वामदलों ने शुक्रवार को अलबर्ट एक्का चौक के समीप प्रदर्शन किया. इससे पूर्व जयपाल सिंह स्टेडियम से शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक जुलूस निकाला गया. इसमें वामदल के नेताओं ने कहा कि मोदी ने जनतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन कर नोटबंदी किया था. आरबीअाइ की स्वायत्तता का उल्लंघन […]
रांची : नोटबंदी के खिलाफ वामदलों ने शुक्रवार को अलबर्ट एक्का चौक के समीप प्रदर्शन किया. इससे पूर्व जयपाल सिंह स्टेडियम से शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक जुलूस निकाला गया. इसमें वामदल के नेताओं ने कहा कि मोदी ने जनतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन कर नोटबंदी किया था. आरबीअाइ की स्वायत्तता का उल्लंघन कर काले धन के नियंत्रण के नाम पर नोटबंदी थोपने का काम किया.
किसानों को काफी नुकसान हुआ. वक्ताओं ने नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन तेज करने की घोषणा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता माकपा के जिला सचिव सुखनाथ लोहरा ने की. संचालन माले के जिला सचिव भुवनेश्वर केवट ने किया. मौके पर माकपा राज्य सचिव जीके बख्शी, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह मुंडा, पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement