Advertisement
सैमसंग गैलेक्सी सी-9 प्रो की जबरदस्त डिमांड
रांची : सैमसंग के नये स्मार्टफोन गैलेक्सी सी-9 प्रो की प्री-बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गयी. प्री बुकिंग के पहले दिन रांची समेत पूरे झारखंड में 255 से स्मार्टफोन की बुकिंग हुई. इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है. प्री बुकिंग 27 जनवरी से 12 फरवरी तक होगी. सैमसंग के पहले स्मार्टफोन में छह जीबी […]
रांची : सैमसंग के नये स्मार्टफोन गैलेक्सी सी-9 प्रो की प्री-बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गयी. प्री बुकिंग के पहले दिन रांची समेत पूरे झारखंड में 255 से स्मार्टफोन की बुकिंग हुई. इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है.
प्री बुकिंग 27 जनवरी से 12 फरवरी तक होगी.
सैमसंग के पहले स्मार्टफोन में छह जीबी रैम : स्मार्टफोन मेंछह इंच के फुल एचडी डिसप्ले, रियर और फ्रंट कैमरा 16-16 मेगापिक्सल का है. सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें छह जीबी रैम दिया गया है. इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी का है. इसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन 4जी वोल्टी है. दो सिम कार्ड स्लॉट्स व अलग से एक अतिरिक्त माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है. 189 ग्राम वजन, 4,000 एमएएच बैटरी एवं गोल्ड एंड रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है.
हर माह 2050 रुपये में फोन उपलब्ध : स्मार्टफोन की कीमत 36,900 रुपये है. इसे बजाज फाइनांस के माध्यम से आसान किस्तों में उपलब्ध कराया जा रहा है. 6,150 रुपये डाउन पेमेंट और 15 किस्तों में हर माह 2,050 रुपये देने होंगे. बालाजी सेलफोन के निदेशक राजू चौधरी ने कहा कि इस फोन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. 15 फरवरी से यह रांची सहित पूरे झारखंड के बाजार में उपलब्ध होगा.
यह है खासियत
वजन : 189 ग्राम
बैटरी : 4,000 एमएएच
कलर : गोल्ड एंड रोज गोल्ड
रैम : छह जीबी
फ्रंट कैमरा : 16 मेगापिक्सल
रियर कैमरा : 16 मेगापिक्सल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement