अनगड़ा: देश का आधार किसान हैं. देश की 70 प्रतिशत जनता कृषि एवं कृषि उत्पाद पर निर्भर है. किसान खेतों में नये तकनीक के सहारे फसल की पैदावार बढ़ायें. उक्त बातें रामकृष्ण मिशन आश्रम गेतलसूद फार्म में आयोजित दो दिवसीय 39वां केंद्रीय किसान मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कही. उन्होंने कहा कि यहां के किसान मेहनती हैं, लेकिन किसानों को उनकी मेहनत का उचित लाभ नहीं मिल पाता है, यह चिंता का विषय है. गांव के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है.
विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि खेतों में रासायनिक खादों के उपयोग से उर्वरा शक्ति प्रभावित हो रही है. जैविक खेती एक बेहतर विकल्प है. रामकृष्ण मिशन सहयोगी के रूप में किसानों को नयी तकनीकों से अवगत कराता रहा है. मेला में कृषि प्रदर्शनी के साथ-साथ पशु पक्षी प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी.
मौके पर भाट बोड़ेया के राधाकांत गिरी को जिला का सर्वश्रेष्ठ किसान सह मधुपालक का पुरस्कार दिया गया. इसके अलावे स्थानीय किसानों एवं पशु पालकों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में नाबार्ड के जीएम सुब्रत मंडल, डीएओ विकास कुमार, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, प्रमुख अनिता गाड़ी, बीडीओ संध्या मुंडु, सीओ जेके मिश्रा, स्वामी वत्सानंद जी महाराज, स्वामी अंतरानंद जी महाराज, राजेंद्र शाही मुंडा, रामपोदो महतो, पंसस पंचमी देवी, डॉ अंजलि चंद्रा, सुरेश महतो, भुवनेश्वर बेदिया, पहलु बेदिया, जगदीश भोगता, संतोष बेदिया, घनश्याम उरांव, चिरंजीव व अन्य मौजूद थे.