Advertisement
पॉलिटेक्निक छात्रों को पुलिस ने पीटा
रांची : राजकीय पॉलिटेक्निक सिल्ली, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका व चाइबासा के छात्र-छात्राओं पर पुलिस ने सोमवार को बिरसा चौक में जम कर लाठियां भांजी. इस कारण बिरसा चौक में अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. छात्रों पर वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की गयी. इसके बाद छात्र लाठी व पानी की […]
रांची : राजकीय पॉलिटेक्निक सिल्ली, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका व चाइबासा के छात्र-छात्राओं पर पुलिस ने सोमवार को बिरसा चौक में जम कर लाठियां भांजी. इस कारण बिरसा चौक में अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. छात्रों पर वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की गयी. इसके बाद छात्र लाठी व पानी की बौछार से बचने के लिए दुकानों में घुस गये. लेकिन पुलिस छात्रों को दुकानों से निकाल कर पीटती रही. पुलिस के जवानों ने छात्राओं को भी नहीं छोड़ा. छात्राओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. भगदड़ में कई छात्रों का मोबाइल, बैग, चप्पल, जूता आदि टूट गया.
जानकारी के अनुसार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सिल्ली, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका व चाइबासा के विद्यार्थी पिछले चार दिनों से अपनी मांगों को लेकर बिरसा चौक में बैठे हुए थे. सोमवार को छात्र विरोध स्वरूप मार्च निकालना चाहते थे. इसे प्रशासन ने रोक दिया और धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. वहीं दूसरे संगठन द्वारा गेट के बाहर प्रदर्शन करने की अनुमति मिलने के बाद छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया. छात्रों का कहना था कि वह भी शांतिपूर्वक गेट के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई. पुलिस ने पहले छात्रों पर लाठीचार्ज किया. इसके बाद पानी की बौछार शुरू कर दी.
क्या है छात्रों की मांगें
छात्र प्रदीप सिंह ने कहा कि सभी विद्यार्थियों का नामांकन राजकीय पॉलिटेक्निक, सिल्ली में हुआ है. लेकिन एआइसीटीइ के पोटर्ल पर इस कॉलेज के नाम का जिक्र नहीं है. इसका सभी छात्र विरोध कर रहे हैं और 21 दिसंबर 2016 से हड़ताल पर हैं. हड़ताल के कारण सभी विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. पूर्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री नीरा यादव से भी मिला था लेकिन कोई हल नहीं निकला. छात्रों ने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकालने की मांग की है.
आठ छात्र िहरासत में
पोलिटेक्निक कॉलेज के आठ छात्रों को जगन्नाथपुर पुलिस ने सड़क जाम कर हंगामा करने के आरोप में हिरासत में लिया है. इस मामले में मंगलवार को पुलिस केस दर्ज कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement