उत्तराखंड में सीएम रघुवर दास की चुनावी सभा 25 को

रांची़ : उत्तराखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत को दोईवाला विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. श्री रावत 25 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास हिस्सा लेंगे. श्री दास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 25 जनवरी को सुबह उत्तराखंड जायेंगे. नामांकन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2017 7:48 AM
रांची़ : उत्तराखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत को दोईवाला विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. श्री रावत 25 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास हिस्सा लेंगे. श्री दास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 25 जनवरी को सुबह उत्तराखंड जायेंगे. नामांकन के के दौरान श्री दास चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद इसी दिन शाम में रांची लौटेंगे. 26 जनवरी की सुबह गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दुमका जायेंगे. इसके बाद शाम में रांची लौटेंगे. इधर, प्रदेश भाजपा ने उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति बनायी है.
चुनाव कार्य में प्रदेश भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लगेंगे. पार्टी कार्यकर्ता अलग-अलग विधानसभाओं में कैंप कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में काम करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार को लेकर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में कई सभा को संबोधित करेंगे. छह व सात जनवरी को दिल्ली में हुई भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पांच राज्यों में होनेवाले चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. इसमें पड़ोसी राज्यों में होनेवाले चुनाव में पार्टी की मदद करने को कहा गया है. झारखंड की सीमा भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से जुड़ती है. ऐसे में यहां के नेताओं को भी संबंधित राज्य के पदाधिकारियों से संपर्क कर चुनाव कार्य में जुटने को कहा गया है. इसके अलावा पार्टी के प्रवासी कार्यकर्ता भी चुनाव में कैंप कर प्रचार-प्रसार का काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version