रांची. शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने का राज्य सरकार व रांची नगर निगम हर संभव प्रयास कर रही है. लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हों, इसके लिए शहर के कई इलाकों में निगम ने शौचालय व यूरिनल का निर्माण किया है. इन सबसे अलग रांची नगर निगम ने हरमू पुल के समीप शहर में एक ऐसा कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाया है, जहां स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है.
इस जगह पर वैसे तो शहर भर से लाये गये कचरे को डिकंपोज करने का काम किया जाता है, लेकिन परिसर में आपको कहीं भी कूड़ा-कचरा या गंदगी देखने को नहीं मिलेगा. इस जगह को अंदर व बाहर से देखने पर यह पूरी तरह से पार्क जैसा लगता है.
शहर का सबसे बड़ा कचरा ट्रांसफर स्टेशन देखने में लगता है पिकनिक स्पॉट जैसा
नगर निगम द्वारा हाल ही में हरमू पुल के समीप इस नवनिर्मित कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण किया गया है. पूरे शहर में यह सबसे बड़ा ट्रांसफर स्टेशन है. सबसे अधिक कूड़ा इसी ट्रांसफर स्टेशन में जमा किया जाता है. फिर भी यहां की साफ-सफाई देखती ही बनती है़ परिसर में कहीं भी कूड़े-कचरे का एक ढेर देखने को नहीं मिलेगा़ कचरे को डिकंपोज करने के बाद यहां से कूड़े को बड़े वाहन में भर कर झिरी ले जाकर डंप किया जा रहा है. इससे पहले छोटे वाहनों से लाये गये इस कूड़े को बड़े कॉम्पैक्टर में डाला जाता है. लेकिन इस प्रक्रिया में कहीं पर भी जमीन में कूड़ा-कचरा न गिरे, इसका विशेष ध्यान रखा जाता है. सीलबंद कॉम्पैक्टर में कूड़े को रखे जाने के कारण इससे दुर्गंध भी नहीं के बराबर निकलती है. इस ट्रांसफर स्टेशन की सुंदरता के लिए शहर की सफाई व्यवस्था का काम संभाल रही एजेंसी रांची एमएस डब्ल्यू द्वारा परिसर के चारों ओर लैंड स्केपिंग व विदेशी घास लगाया गया है. दीवारों पर झारखंडी कला संस्कृति को दर्शाती हुई कई मनभावन तसवीरें भी उकेरी गयी हैं. परिसर में नारियल व कदम्ब के कई पेड़ भी लगाये गये हैं. कुछ ऐसा ही दृश्य खेलगांव के ट्रांसफर स्टेशन, खादगढ़ा ट्रांसफर स्टेशन व मोरहाबादी में बनाये गये कचरा ट्रांसफर स्टेशन का भी है.
गंदी जगह को बना दिया सुंदर
कचरा ट्रांसफर स्टेशनों को पार्क का स्वरूप दिये जाने के संबंध में रांची एमएस डब्ल्यू के सीएसआर हेड अश्विनी कुमार कहते हैं कि क्लीन व ग्रीन रांची के कॉन्सेप्ट को धरातल पर उतारे जाने के लिए इस तरह का लुक ट्रांसफर स्टेशनों को दिया गया है. हमारी मंशा यह है कि जब भी लोग इसे देखने आयें, तो एक बार उनके मन में यह सवाल उठे कि जब कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन इतना सुंदर हो सकता है, तो हम अपने घर व आसपास के इलाकों को सुंदर क्यों नहीं रख सकते हैं.