10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस पूरे राज्य में चलायेगी ‘मोदी हाजिर हों अभियान’

रांची: नोटबंदी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में पार्टी ने 30 जनवरी से 26 फरवरी तक ‘मोदी हाजिर हो’ अभियान चलाने की घोषणा कर दी है. यह अभियान पूरे प्रदेश में चलेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री व नोटबंदी के खिलाफ कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय ने पार्टी […]

रांची: नोटबंदी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में पार्टी ने 30 जनवरी से 26 फरवरी तक ‘मोदी हाजिर हो’ अभियान चलाने की घोषणा कर दी है. यह अभियान पूरे प्रदेश में चलेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री व नोटबंदी के खिलाफ कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय ने पार्टी कार्यालय में इसकी विधिवत घोषणा की. श्री सहाय 21 जनवरी को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को मोरहाबादी मैदान में बापू की प्रतिमा के समक्ष राज्यस्तरीय जन-वेदना सम्मेलन कर नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
वहीं, तीन से 15 फरवरी तक जिला स्तरीय व 16 से 26 फरवरी तक प्रखंड स्तर पर आंदोलन चलाया जायेगा. सभी प्रखंडों में चौक-चौराहों पर मोदी हाजिर हो कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसी अभियान में पार्टी सीएनटी-एसपीटी एक्ट का भी मुद्दा लायेगी. उन्होंने बताया कि सम्मेलन के सफल संचालन के लिए कई कमेटियां भी बनायी गयी हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण पूरे देश में अब तक सैकड़ों लोगों की जानें गयीं.

अब नोट में छपी महात्मा गांधी की तसवीर से भी लोगाें की एलर्जी हो रही है. आरबीआई को आड़े हाथों लेते हुए श्री सहाय ने कहा कि नोटबंदी में नोटधारक आरबीआई का रवैया भी गैर जिम्मेदाराना साबित हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी के तुगलकी फरमान की वजह से पूरे देश की जीडीपी घट गयी है. मौके पर श्रीकांत शुक्ल, सुरेंद्र सिंह, राजीव रंजन व राकेश सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें