Advertisement
देश-विदेश के चार हजार निवेशक हिस्सा लेंगे : बर्णवाल
रांची: मोमेंटम झारखंड में देश-विदेश के चार हजार से अधिक निवेशक हिस्सा लेंगे. संसाधन संपन्न, व्यापार सुगम और प्रचुर मानव संसाधन वाला झारखंड प्रदेश अतिथि देवो भवः को अपना सूत्र वाक्य बनाकर आगामी 16 व 17 फरवरी को रांची स्थित खेलगांव में मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार […]
रांची: मोमेंटम झारखंड में देश-विदेश के चार हजार से अधिक निवेशक हिस्सा लेंगे. संसाधन संपन्न, व्यापार सुगम और प्रचुर मानव संसाधन वाला झारखंड प्रदेश अतिथि देवो भवः को अपना सूत्र वाक्य बनाकर आगामी 16 व 17 फरवरी को रांची स्थित खेलगांव में मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह बात उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल ने कही. प्रोजेक्ट भवन भवन सभागार में वह पत्रकारों से बात कर रहे थे.
पहली बार हो रहा है आयोजन : श्री बर्णवाल ने कहा कि निवेशकों के लिए पहली बार झारखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी पिछले एक वर्ष से चल रही है. इसी क्रम में देश-विदेश में रोड शो किये गये.अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. अब पूरे झारखंडवासियों को उनकी शानदार मेजबानी करनी है. सरकार ने विकास के मद्देनजर ने 15 से ज्यादा नयी नीतियां लागू की हैं. निवेशकों के लिए जमीन की उपलब्धता सुनश्चिति की जा रही है. राज्य सरकार वैसे उद्योगों को ही बढ़ावा देना चाहती है, जिनसे ज्यादा-से-ज्यादा रोजगार का सृजन हो सके. इसी के तहत कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा है.
आयोजन की तैयारियों का विवरण देते हुए उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने बताया कि 16 व 17 फरवरी को सुबह 10 बजे से दो बजे तक का समय व्यावसायिक आगंतुकों तथा दो बजे से छह बजे शाम तक आम लोगों को आयोजन स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा. आयोजन के लिए 16-17 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. आयोजन के दौरान 400 कंपनियों के स्टॉल लगेंगे. 15 फरवरी को मुख्यमंत्री ने 150 प्रमुख आमंत्रितों के लिए रात्रि भोज का आयोजन रखा है. 16 फरवरी को उदघाटन सत्र में उद्योग जगत से जुड़े 6000 लोगों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें से करीब 4000 ने आगमन की संपुष्टि कर दी है. अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल में सूडान, सऊदी अरब, अफगानस्तिान, ओमान व चीन के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में पीआरडी निदेशक राजीव लोचन बक्शी भी उपस्थित थे.
कई केंद्रीय मंत्री आयेंगे : इस मौके पर सुनील बर्णवाल ने बताया कि मोमेंटम झारखंड का उदघाटन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे. इसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल, स्मृति इरानी, जयंत सिन्हा और सुदर्शन भगत भी हिस्सा लेंगे. उद्यमियों में एस्सार ग्रुप के शशि रुइया, प्रशांत रुइया, जेएसपीएल के नवीन जिंदल, जेएसडब्ल्यू के सज्जन जिंदल, टाटा स्टील के टीवी नरेंद्रण, हिंडालको के सतीश पाई, महिंद्रा के आशीष दुबे, वेदांता के अनिल अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, टाॅम अलबांसे, अपोलो की शोभना कामिनी, फोर्ब्स मार्शल के नौशाद फोर्ब्स ने अबतक आने की सहमति दे दी है. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान मानव संसाधन एवं कौशल विकास,सूचना प्रौद्योगिकी, मैन्यूफैक्चरिंग, टेक्सटाइल सेक्टर एवं इंफ्रास्ट्रक्चर समेत छह थीम पर सेमिनार का आयोजन होगा. देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों व मुख्य सचिवों को भी झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है. 11 विभिन्न लोक उपक्रम भी इस समिट में हिस्सा लेंगे.
असंभव पर संभव का प्रतीक है उड़ता हुआ हाथी
हाथी के लोगो के बाबत श्री बर्णवाल ने कहा कि उड़ता हुआ हाथी से तात्पर्य है असंभव पर संभव. जैसे हाथी उड़ नहीं सकता पर उड़ रहा है. यही संकेत झारखंड को लेकर है. अब झारखंड आगे बढ़ने के लिए तैयार है. क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी ब्रांड एंबेसडर हैं. उनसे भी सम्मेलन में आने के मुद्दे पर बात हुई है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन पूरे राज्य का है. सभी विभागों को जिम्मेवारी दे दी गयी है.
सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगेगा
उद्योग सचिव ने बताया कि इस आयोजन के दौरान एयरपोर्ट, प्रोजेक्ट भवन व खेलगांव में 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया जायेगा. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान पूरे खेलगांव में निःशुल्क वाइफाइ की सुविधा उपलब्ध होगी. यहां आनेवाले अतिथियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशिक्षु आइएएस व प्रशासनिक सेवा के अधिकारी लायजन ऑफिसर के रूप में अतिथियों के साथ प्रतिनियुक्त रहेंगे. एक हजार टैक्सी रिजर्व किये गये हैं. होटल के कमरों को बुक कर दिया गया है. टैक्सी ड्राइवर को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि अतिथियों के समक्ष ब्रांड झारखंड को प्रस्तुत किया जा सके. नागरिकों से भी अपेक्षा की जाती है कि राज्य की छवि को बेहतर पेश करें. श्री बर्णवाल ने कहा कि यह एक बड़ा आयोजन है, अत: छोटी चीजों से ऊपर उठकर बड़े नजरिये से इसे देखना चाहिए. एक लाख एकड़ लैंड बैंक है, जिसे जियाडा को हस्तांतरित किया जा रहा है, ताकि जमीन उद्यमियों को उपलब्ध करायी जा सके. खेलगांव परिसर को सजाने संवारने का काम आरंभ हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement