रांची: रांची से डालटनगंज जाना या डालटनगंज से रांची आना कठिन हो गया है. गाड़ियां गांवों में घुस आ-जा रही हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.वहीं सात किमी अधिक दूरी भी तय करनी पड़ रही है. ऐसा लातेहार व होटवाग के बीच डुड़ंगी गांव के समीप एनएच 75 स्थित पुल के एक खंभे के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण हुआ है. मंगलवार को पुल क्षतिग्रस्त हुआ था.
तीन दिन के बाद भी वाहनों के आने-जाने के लिए मुकम्मल डायवर्सन की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. जिला के अधिकारियों ने एनएच के इंजीनियरों से संपर्क भी किया है, फिर भी स्थिति नहीं सुधरी है. ऐसे में डालटनगंज से आनेवाले वाहनों को होटवाग से परसही होते हुए बाइपास चौक पर निकाला जा रहा है, जबकि रांची से जानेवाले वाहनों को माको मोड़ के पास पोचरा रोड से होटवाग की अोर निकाला जा रहा है.
जल्द चालू होगा डायवर्सन : सीइ
एनएच के मुख्य अभियंता नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी दी गयी है. संबंधित डिवीजन को तत्काल डायवर्सन बनाने के लिए कार्रवाई करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही डायवर्सन बना दिया जायेगा, ताकि आवागमन प्रभावित न हो. इसके लिए प्रस्ताव भी बन गया है.