अभियंताओं पर योजनाओं में गड़बड़ी करने एवं विलंब करने के कारण कार्यवाही चल रही है. योजनाओं के बाबत उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 353 वृहद पाइप जलापूर्ति योजनाओं एवं मिनी जलापूर्ति योजनाओं से जलापूर्ति की जा रही है. वर्ष 2014-15 में 92 योजनाएं स्वीकृत हुई थी, जिसमें 19 चालू की गयी है एवं 73 निर्माणाधीन है.
वर्ष 2015-16 में 116 निर्माणाधीन योजनाओं में 24 योजना चालू की गयी है. वर्ष 2016-17 में अब तक 125 योजनाओं में 27 चालू की गयी है. मंत्री ने कहा कि राज्य में पाइप जलापूर्ति का आच्छादन दो वर्ष में 14 प्रतिशत बढ़ कर 26 प्रतिशत हो गया है.