बजट सत्र को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई़ सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक के लिए संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय को अधिकृत किया था़ बैठक में श्री राय के आलाव मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव शामिल हुए़ विधायक दल की बैठक में स्पीकर श्री उरांव ने पक्ष-विपक्ष से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सहयोग मांगा़ प्रश्नकाल को व्यस्थित तरीके से चलाने को लेकर चर्चा की़ विधायक दल की बैठक महज चंद मिनटों में समाप्त हो गयी़ इधर, संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने कहा कि पक्ष-विपक्ष में संवाद कायम होना चाहिए़ इसको लेकर पहल करने की जरूरत है़ सदन के अंदर प्रतिपक्ष का अपना महत्व है, उसके बिना सदन की कल्पना नहीं हो सकती है़ गतिरोध दूर होना चाहिए़.
Advertisement
स्पीकर की बैठक में नहीं पहुंचे हेमंत, सीएम को भी हुई देर
रांची: विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू होगा़ सत्र से एक दिन पहले सोमवार को स्पीकर दिनेश उरांव ने पक्ष-विपक्ष के विधायक दल की बैठक बुलायी़ बैठक में प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन नहीं पहुंचे़ हालांकि श्री सोरेन ने पार्टी विधायक कुणाल षाड़ंगी को अधिकृत किया था़ विधायक षाड़ंगी भी बैठक में नहीं पहुंच […]
रांची: विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू होगा़ सत्र से एक दिन पहले सोमवार को स्पीकर दिनेश उरांव ने पक्ष-विपक्ष के विधायक दल की बैठक बुलायी़ बैठक में प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन नहीं पहुंचे़ हालांकि श्री सोरेन ने पार्टी विधायक कुणाल षाड़ंगी को अधिकृत किया था़ विधायक षाड़ंगी भी बैठक में नहीं पहुंच पाये़ सदन के नेता और मुख्यमंत्री रघुवर दास भी बैठक में देर से पहुंचे़ मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले विधायक दल की बैठक खत्म हो गयी थी़ मुख्यमंत्री श्री दास ने स्पीकर श्री उरांव के साथ अलग से बैठक की़.
असहमति के कोई बिंदु हैं, तो बात होनी चाहिए़ श्री राय ने कहा कि विपक्षी सदस्यों से आग्रह किया गया है कि सदन की मर्यादा बनी रहे़ राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान व्यवस्था बनी रहे़ संसदीय कार्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सीएनटी-एसपीटी या किसी मुद्दे पर असहमित है, तो सदन में चर्चा होनी चाहिए़ इधर, विपक्ष ने कहा कि सरकार सीएनटी-एसपीटी में संशोधन का प्रस्ताव वापस ले, तो सदन की कार्यवाही ठीक से चलेगी़.
पूरा राज्य उद्वेलित, सीएनटी-एसपीटी पर पुनर्विचार करें : प्रदीप : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि सदन चलाना सरकार की जवाबदेही है़ हमने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है कि उनकी ओर से सरकार को सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया जाये़ पूरा राज्य इसको लेकर उद्वेलित है़ सदन के नेता रघुवर दास की राय के साथ राज्य की जनता नहीं है़ सरकार संशोधन काे वापस लेती है, तो पूरा सहयोग मिलेगा़ .
सीएनटी-एसपीटी संशोधन वापस लें, सदन चलेगा : आलमगीर : कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि सीएनटी-एसपीटी में संशोधन का प्रस्ताव जल्दबाजी में लाया गया है़ सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए़ सरकार संशोधन को वापस लेती है, तो सदन ठीक से चलेगा़ विधायक दल के नेता ने बताया कि पार्टी विधायकों की बैठक में आगे की रणनीति बनेगी़.
सदन में जवाब देने के लिए मंत्री किये गये प्राधिकृत
रांची. आज से होनेवाले विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास के विभागों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए चार मंत्रियों को प्राधिकृत किया गया है. मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा को गृह, पथ निर्माण व पीआरडी, सीपी सिंह को ऊर्जा, भवन निर्माण, वाणिज्य कर, उद्योग व खान, चंद्रप्रकाश चौधरी को उत्पाद, सूचना प्रौद्योगिकी व मंत्रिमंडल निर्वाचन तथा सरयू राय को मंत्रिमंडल सचिवालय, कार्मिक, योजना सह वित्त, विधि व वन विभाग से संबंधित विधायी सूचनाओं के उत्तर देने के लिए प्राधिकृत किया गया है. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement