।। मनोज लाल ।।
सिस्टम निर्माता के बजाय सप्लायर से पटवन उपकरण की आपूर्ति
रांची : राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत लाभुकों को पटवन सामग्री की आपूर्ति सिस्टम निर्माता की ओर से ही की जानी थी. यानी उपकरण बनानेवाली कंपनी ही लाभुक किसानों को पटवन सामग्री देती. बीच में दूसरा कोई नहीं होना चाहिए था, पर यहां आपूर्तिकर्ताओं की अवैध इंट्री करायी गयी.
आपूर्तिकर्ताओं ने कंपनी से संपर्क कर उनके सामान लिये और लाभुकों को आपूर्ति कर दी. इससे आपूर्तिकर्ताओं को भी लाभ मिला.
इस मिशन के तहत तय शर्तो में आपूर्तिकर्ताओं का जिक्र कहीं नहीं है. किसानों को ही तय करना था कि उन्हें किस कंपनी के उपकरण लेने हैं. जिस कंपनी के उपकरण उन्हें पसंद आते, वही आपूर्ति होती, पर सब कुछ नियमविरुद्ध हुआ. सिस्टम निर्माता की जगह सप्लायर उनके पास पहुंचते रहे.
यह तय हुआ था कि उपकरण लगने के बाद अगर किसान संतुष्ट होता है, तो राशि का भुगतान सीधे सिस्टम निर्माता को होगा, पर यहां आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान होता रहा. रांची व आसपास जिले में मां लक्ष्मी इंटरप्राइजेज व अमन इंटरप्राइजेज को भुगतान हुआ.