21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो इस तरह इस बजट सत्र में फिर बढ़ेगी एचइसीवासियों की परेशानी

रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 17 जनवरी से शुरू होनेवाला है. सात फरवरी तक चलने वाले बजट सत्र में एक बार फिर एचइसीवासियों की परेशानी बढ़ेगी. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन, नोटबंदी समेत अन्य मुद्दों पर विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों ने विधानसभा घेराव की घोषणा की है. विधानसभा सत्र के दौरान बिरसा चौक […]

रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 17 जनवरी से शुरू होनेवाला है. सात फरवरी तक चलने वाले बजट सत्र में एक बार फिर एचइसीवासियों की परेशानी बढ़ेगी. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन, नोटबंदी समेत अन्य मुद्दों पर विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों ने विधानसभा घेराव की घोषणा की है. विधानसभा सत्र के दौरान बिरसा चौक पर होनेवाले धरना-प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बिरसा चौक गेट बंद कर दिया जाता है. इससे एचइसी आवासीय परिसर में पढ़नेवाले बच्चों को परेशानी होती है.
फिलहाल, आवासीय परिसर में पड़नेवाले आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों के अभिभावकों को अभी से गेट बंद होने की चिंता सताने लगी है. बिरसा चौक गेट बंद होने से एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन जाने के लिए तीन से आठ किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. बाइपास रोड में जाम होने से कई लोगों की ट्रेन भी छूट जाती है. बिरसा चौक के समीप लोगों को जान जोखिम में डाल कर मोटरसाइकिल को रेलवे पटरी पार करना पड़ता है. एक मोटरसाइकिल को रेलवे पटरी पार कराने के लिए 10-15 रुपये तक देना पड़ता है.
विधानसभा का नियमन
एचइसी वासियों और स्कूली बच्चों की परेशानी को देखते हुए विधानसभा ने सत्र के दौरान बिरसा चौक गेट को नहीं बंद करने का नियमन दिया है. इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. अब भी दलों के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा को लेकर बिरसा चौक गेट बंद कर दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें