Advertisement
हाड़ कंपा देनेवाली ठंड में ये करते हैं सफाई और हम सुबह होते ही फैलाने लगते हैं कचरा
रांची : स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में शामिल राजधानी रांची को टॉप-20 में शामिल कराने के लिए राज्य सरकार अौर रांची नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहे हैं. नगर निगम के कर्मचारी हाड़ कंपा देनेवाली इन सर्द रातों में भी शहर के विभिन्न हिस्सों की सफाई में जुटे रहते हैं, लेकिन शहरवासियों को शायद इनकी मेहनत […]
रांची : स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में शामिल राजधानी रांची को टॉप-20 में शामिल कराने के लिए राज्य सरकार अौर रांची नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहे हैं. नगर निगम के कर्मचारी हाड़ कंपा देनेवाली इन सर्द रातों में भी शहर के विभिन्न हिस्सों की सफाई में जुटे रहते हैं, लेकिन शहरवासियों को शायद इनकी मेहनत की कद्र नहीं है.
तभी तो सुबह होते ही लोग गंदगी के ढेर से शहर की सूरत बिगाड़ने में जुट जाते हैं. इनमें वे लोग शामिल हैं, जिन्हें लगता है कि शहर की सफाई का जिम्मा केवल नगर निगम का है. इसके अलावा ठेला-खोमचा पर खाद्य पदार्थ बेचनेवाले और अन्य दुकानदार भी शामिल हैं. अगर स्वच्छ सर्वेक्षण में रांची को टॉप-20 में शामिल कराना है, तो हर रांचीवासी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. ‘प्रभात खबर’ की टीम ने शनिवार देर रात और रविवार सुबह शहर में होनेवाली सफाई और उसके बाद के हालात का जायजा लिया.
अलबर्ट एक्का चौक
समय: शनिवार रात 11 : 30 बजे
नगर निगम के सफाई कर्मचारी दुकानों एवं ठेला-खोमचा वालों द्वारा फेंके गये कचरे को जमा कर रहे हैं. यहां कचरा उठानेवाला डंपिंग वाहन भी खड़ा है. छोटे वाहनों में अलग-अलग जगहों से कचरा जमा करने के बाद उसे बड़े वाहन में डाला जा रहा है.
समय: रविवार दोपहर 02:00 बजे
अलबर्ट एक्का चौक के पास विभिन्न स्थानों पर कचरा जमा हो गया है. ठेला और खोमचावालों के आसपास भी कचरा पड़ा है. वहीं, सड़कों पर पॉलिथीन और कचरा बिखरा हुअा है. सड़क पर गहमा-गहमी है और लोग कचरे के बीच से गुजर रहे हैं.
लालपुर सब्जी मंडी
समय: शनिवार रात के 11:00 बजे
सफाई कर्मचारी डिस्टीलरी पुल से लेकर लालपुर चौक तक घूम-घूम कर सफाई कर्मचारी सफाई कर रहे हैं. सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं द्वारा फेंका गया कचरा उठा रहे हैं. सड़कों की सफाई हो रही है. एकत्र कचरा को वाहन से डंपिंग यार्ड में भेजा रहा है.
समय: रविवार दोपहर 01:30 बजे
लालपुर स्थित सब्जी मंडी के पास कचरा जमा होने लगा है. सब्जी विक्रेताओं ने सड़ी-गली सब्जियां और बचा हुआ हिस्सा वहीं छोड़ दिया है. इन्हें इतनी भी समझ नहीं कि बेकार सब्जियों को कहीं एक जगह ही रखें है. स्थानीय लोग कहते हैं कि शाम होते-हाेते यहां कचरा जमा होना आम बात है.
समय : शनिवार रात 11 : 45 बजे
ठंड से ठिठुर रहे सफाई कर्मचारी चर्च कांप्लेक्स स्थित फुट ब्रिज के पास जमा कचरा उठा रहे हैं, जो यहां दुकानदारों ने लाकर डंप किया है. कचरा डस्टबिन से बाहर भी गिरा हुआ है. सफाई कर्मचारी सारा कचरा साफ करने के बाद सड़क की भी सफाई कर रहे हैं.
समय: रविवार दोपहर 01:00 बजे
चर्च कॉप्लेक्स स्थित फुट ब्रिज के पास कचरा डंप कर दिया गया है. कचरा डस्टबिन के बजाय बाहर फेंका हुआ है, जो सड़क पर इधर-उधर बिखरा पड़ा है. इसके आसपास जानवर मुंह मार रहे हैं. कचरे से उठ रही बदबू से यहां से गुजर रहे लोगों को परेशानी हो रही है.
समय: शनिवार रात 12:00 बजे
बाजार के सामने एकत्र को सफाई कर्मचारी उठाने में लगे हुए हैं. एक सफाई कर्मचारी कचरा उठा रहा है, जबकि दूसरा उसके एकत्र करने में लगा हुआ है. कचरा उठाने में परेशानी हो रही है, क्योंकि लोगों ने कचरा डस्टबिन में डालने के बजाय इधर-उधर बिखेर दिया है.
समय: रविवार दोपहर 12:00 बजे
मार्केट के सामने दोबारा कचरा को जमा हो गया है. दुकानदारों के अलावा यहां खाद्य पदार्थ का ठेला-खोमचा लगानेवालों ने भी गंदगी फैला दी है, जो सड़क के दोनाें ओर बिखरा है. शर्मनाक यह है कि डस्टबिन होने के बाद भी लोग कचरा उसके बाहर डाल देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement