21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में खुल रहा 7डी थियेटर

रांची: क्या आप रोलर कोस्टर के दीवाने हैं? क्या आप डरावनी फिल्मों से नहीं डरते? क्या आपको एडवेंचर फिल्में पसंद हैं? इन सभी सवालों के जवाब यदि हां हैं, तो जल्द ही आपकी इच्छा पूरी होनेवाली है. जी हां, राजधानी में जल्द ही 7डी थियेटर खुल रहा है. डंगराटोली चौक के पास इस्टर्न मॉल के […]

रांची: क्या आप रोलर कोस्टर के दीवाने हैं? क्या आप डरावनी फिल्मों से नहीं डरते? क्या आपको एडवेंचर फिल्में पसंद हैं? इन सभी सवालों के जवाब यदि हां हैं, तो जल्द ही आपकी इच्छा पूरी होनेवाली है. जी हां, राजधानी में जल्द ही 7डी थियेटर खुल रहा है. डंगराटोली चौक के पास इस्टर्न मॉल के ग्राउंड फ्लोर में पनडोरा 7डी थियेटर तैयार है, जिसका 27 मई को उदघाटन किया जा रहा है. यहां लोग मूवी का लाइव एक्सपीरियंस ले सकेंगे.

सीन के अनुसार हिलेंगी-डुलेंगी कुर्सियां
3डी की तरह ही इसे देखने के लिए लोगों को चश्मे पहनने होंगे. इसके साथ ही स्पेशल इफेक्ट जैसे बर्फबारी, बरसात, हवा, बिजली चमकना, कुहासा, धुआं आदि के सीन के समय दर्शक इनका अनुभव कर सकेंगे. जिन कुर्सियों पर दर्शक बैठेंगे, वे भी विशेष तौर पर तैयार की गयी हैं. इसमें लगी कुर्सियां भी सीन के अनुसार हिलेंगी-डुलेंगी, दर्शकों को झटकों का भी अनुभव होगा. यानी फिल्म का हिस्सा खुद दर्शक भी होंगे. बारिश के सीन में दर्शकों पर भी पानी के छींटे गिरेंगे. फिल्म देखने का यह नया अनुभव राजधानी के दर्शकों को मिलेगा.

16 सीटें होंगी, पसंद की मूवी देख सकेंगे
पनडोरा 7डी थियेटर में 16 सीटें हैं. यानी एक साथ 16 लोग फिल्म का मजा ले सकेंगे. फिल्म की अवधि सामान्यत: 20 मिनट की होगी. इस दौरान दो एनिमेटेड मूवी दिखायी जायेंगी. दर्शक चाहें, तो पूरा हॉल बुक करा कर अपनी पसंद की मूवी दे सकेंगे. अभी दर्शकों के लिए 25 फिल्में उपलब्ध करायी गयी हैं. इनमें राइड, काटरून, हॉरर, एडवेंचर की एनिमेटेड मूवी शामिल हैं. हर दिन लगभग 20 शो होंगे. हर आधे घंटे पर एक शो होगा. एक शो में दो मूवी रहेंगी. एक शो के लिए दर्शकों को 120-150 रुपये तक खर्च करने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें