Advertisement
जीएसटी को लेकर घबरायें नहीं : गौरव गुप्ता
रांची : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) रांची के तत्वावधान में जीएसटी पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन गुरुवार को जीएसटी से संबंधित चार विषयों पर चर्चा की गयी. नयी दिल्ली से आये जीएसटी विशेषज्ञ गौरव गुप्ता ने कहा कि जीएसटी वन नेशन-वन टैक्स नहीं, बल्कि वन नेशन यूनिफॉर्म […]
रांची : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) रांची के तत्वावधान में जीएसटी पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन गुरुवार को जीएसटी से संबंधित चार विषयों पर चर्चा की गयी. नयी दिल्ली से आये जीएसटी विशेषज्ञ गौरव गुप्ता ने कहा कि जीएसटी वन नेशन-वन टैक्स नहीं, बल्कि वन नेशन यूनिफॉर्म टैक्स व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि जीएसटी में कई स्टेज में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इससे व्यवसायियों और प्रोफेशनल को घबराने की जरूरत नहीं है. जरूरत पड़ने पर विभाग और सरकार द्वारा नोटिफिकेशन और सर्कुलर से इसका समाधान किया जायेगा. अभी लगने वाले टैक्स की विस्तृत जानकारी नहीं होती, लेकिन जीएसटी के लागू होने के बाद कोई भी छुपा हुआ टैक्स नहीं होगा. इनवायस में सब कुछ दिखेगा.
कोई दूसरा व्यक्ति मोटिवेट नहीं कर सकता : नयी दिल्ली से आये मोटिवेशनल विशेषज्ञ गोविंद मिश्र ने कहा कि कोई दूसरा व्यक्ति किसी को मोटिवेट नहीं कर सकता. मोटिवेशन खुद से और खुद के प्रयास से होता है. जो लोग मेहनत करते है, उन्हें जीवन में हमेशा सफलता मिलती है. जरूरी है कि लोग जम कर मेहनत करें. रिजल्ट की चिंता न करें.
वस्तुओं व सेवाओं के दाम में आयेगी कमी : अप्रत्यक्ष कर विशेषज्ञ एचएल मदान ने कहा कि जीएसटी लागू होने से न केवल व्यापारियों को इसका फायदा मिलेगा, बल्कि लगभग सारे इनपुट क्रेडिट मिलने के कारण इससे वस्तुओं और सेवाओं के दामों में कमी आयेगी. जीएसटी के अन्य महत्वपूर्ण प्रावधानों पर सीए सोनम जालुका और सीए राजेंद्र चांचन ने भी जानकारी दी.
रांची में उतरी राजस्थानी संस्कृति
देश भर से आये सीए प्रोफेशनल और व्यवसाय जगत से जुड़े प्रतिनिधियों के मनोरंजन के लिए राजस्थानी थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजस्थान से आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद सभी सीए ने फैशन शो में भी भाग लिया. राजस्थानी साज-सजावट के साथ-साथ राजस्थानी लोक संगीत, नृत्य, गायन, राजस्थानी परिधान व राजस्थानी व्यंजनों की व्यवस्था की गयी थी. कई सीए परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement