इसमें कमेटी ने अनुशंसा की कि कोल इंडिया की गंभीर बीमारियों की सूची से पीड़ित लोगों को इसका लाभ दिया जाये. उप समिति ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों से रिटायरमेंट के समय 40 हजार रुपये अनिवार्य रूप से लेने की अनुशंसा की है. अभी कर्मी मर्जी से 40 हजार रुपये जमा कर पांच लाख रुपये तक इलाज की सुविधा ले सकते हैं. कमेटी ने सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए स्मार्ट कार्ड जारी करने की अनुशंसा की है.
इसे आधार से लिंक करने को कहा गया है. कमेटी ने तीन मुद्दों पर जेबीसीसीआइ की फूल बेंच में चर्चा करने का निर्णय लिया. इसमें दिव्यांग बच्चे को भी सेवानिवृत्त कर्मियों की तरह इलाज की सुविधा देने तथा किसी भी तरह की इमरजेंसी को क्रिटिकल बीमारी की श्रेणी में रखने का प्रस्ताव शामिल है. कमेटी ने इसके लिए जरूरी धन की व्यवस्था करने के लिए प्रबंधन को अंशदान देने का प्रस्ताव दिया है. ऐसा नहीं होने पर पूर्व की तरह ओपीडी और इंडोर की सुविधा देने का प्रस्ताव दिया है. बैठक की अध्यक्षता एसइसीएल के सीएमडी बीआर रेड्डी ने की. इसमें इसीएल के निदेशक कार्मिक केएस पात्रो, बीसीसीएल के निदेशक वित्त केएस राजशेखर, एसइसीएल के सीएमएस डॉ मीनाक्षी देब, कोल इंडिया के सलाहकार भगवान पांडेय आदि थे.