अभी तक उन्हें न तो सोलर लाइट उपलब्ध करायी गयी है और न ही राशि वापस की गयी. सीधी बात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद ब्याज सहित राशि आवेदकों को वापस नहीं की गयी है. इस पर श्री वर्णवाल ने नोडल पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि कैंप लगा कर इसका त्वरित समाधान करायें. वहीं, सिमडेगा के जिला आपूर्ति कार्यालय में सहायक प्रोग्रामर के पद पर कार्य कर चुके दिलीप कुमार श्रीवास्तव को पद से हटा दिये जाने के बावजूद आठ माह के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इस मामले में भी मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को शीघ्र मानदेय भुगतान का आदेश दिया था. इस पर श्री वर्णवाल ने कहा कि मानदेय का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया, तो कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
खरी-खरी: सीएम के आदेश का अनुपालन नहीं, लापरवाह अफसरों को सीएम के सचिव ने दी चेतावनी, कहा जिम्मेवार बनें अधिकारी, वरना कार्रवाई
रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने लापरवाह पदाधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने जनता की शिकायतों को हल्के में लेने वाले पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिम्मेदार बनें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा के […]
रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने लापरवाह पदाधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने जनता की शिकायतों को हल्के में लेने वाले पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिम्मेदार बनें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई मामलों में मुख्यमंत्री के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया. इस पर श्री वर्णवाल ने नाराजगी जतायी. खूंटी जिले में आशादीप महिला समूह एवं अन्य 50 स्वयं सहायता समूह से डेढ़ साल पहले सोलर लाइट के लिए सात लाख 50 हजार रुपये लिये गये थे.
बंदोबस्त पदाधिकारी से पूछें, क्यों न कार्रवाई की जाये : कोडरमा जिले के सतगावां प्रखंड की सभी 14 पंचायतों में जमीन का सर्वे कर रहे प्राइवेट अमीनों द्वारा रैयतों से प्रति प्लॉट दो हजार रुपये की मांग की जा रही है. इनकार करने पर अमीनों द्वारा कहा जा रहा है कि उनकी रैयती जमीन का खतियान नहीं बनाया जायेगा और उसे सरकार की जमीन बता दी जायेगी. जांच में अनियमितता की पुष्टि होने के बाद सभी पुराने प्राइवेट अमीनों को हटाते हुए नये अमीनों से सर्वे कराने का आदेश दिया गया था. इसके बावजूद न तो पुराने अमीनों को हटाया गया और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गयी. इस पर श्री वर्णवाल ने कहा कि बंदोबस्त अधिकारी से पूछा जाये कि क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये.
कार्यपालक अभियंता को करें शो-कॉज : दुमका के सरैयाहाट विद्युत कार्यालय में स्वीच बोर्ड ऑपरेटर के पद पर कार्यरत अभिनंदन पोद्दार को वेतन एवं अन्य भत्ते का भुगतान नहीं किया गया. इस मामले में विभागीय नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता को शो-कॉज करें. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई की जाये. वहीं, एक अन्य मामले में एक सप्ताह में अजय कुमार लोहरा की अनुकंपा पर नौकरी सुनश्चित कराने का निर्देश विभागीय नोडल पदाधिकारी को दिया गया. पथ निर्माण विभाग के यांत्रिक प्रमंडल में अनुसेविका के पद पर कार्यरत शांति देवी की मृत्यु हो गयी थी. अजय कुमार लोहरा उन्हीं का पुत्र है.
डीलर का लाइसेंस रद्द करें
बोकारो जिले में राशन डीलर वीरेंद्र दास द्वारा अपने सभी परिजनों के नाम पर राशन कार्ड बना कर राशन का उठाव करने के मामले में नाराजगी जतायी गयी. श्री वर्णवाल ने नोडल पदाधिकारी को डीलर का लाइसेंस रद्द कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement