Advertisement
झारखंड के पेट्रोलियम डीलरों ने भी बैंकों के फैसले का विरोध किया
रांची : आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक व एचडीएफसी बैंक द्वारा पॉश मशीन से पेमेंट पर एक प्रतिशत एमडीआर बढ़ाये जाने के विरोध में पेट्रोल पंप डीलरों ने रविवार की आधी रात से किसी भी बैंक के कार्ड से पेमेंट नहीं लेने का निर्णय लिया है. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इस फैसले का समर्थन किया […]
रांची : आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक व एचडीएफसी बैंक द्वारा पॉश मशीन से पेमेंट पर एक प्रतिशत एमडीआर बढ़ाये जाने के विरोध में पेट्रोल पंप डीलरों ने रविवार की आधी रात से किसी भी बैंक के कार्ड से पेमेंट नहीं लेने का निर्णय लिया है.
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इस फैसले का समर्थन किया है. एसाेसिएशन के महासचिव शरत दुदानी, प्रवक्ता प्रमोद कुमार व साउथ छोटानागपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजहंस मिश्रा ने कहा कि रविवार की आधी रात से सभी पेट्रोल पंपाें से स्वाइप मशीनों को हटा दिया गया. यह तब तक लागू रहेगा, जब तक बैंक अपने इस निर्णय को वापस न ले या ऑयल मार्केटिंग कंपनी इस चार्ज का खर्च खुद वहन करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement