21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड मैथिली मंच के पंचांग का लोकार्पण

रांची : झारखंड मैथिली मंच की अोर से रविवार को मैथिली सम्मान दिवस व वर्ष 2017 के कैलेंडर का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन हरमू स्थित विद्यापति दालान में किया गया. कैलेंडर में मंच की अोर से पिछले दो दशकाें के दौरान किये गये कार्यों को दर्शाया गया है. मंच इस वर्ष को उपलब्धि […]

रांची : झारखंड मैथिली मंच की अोर से रविवार को मैथिली सम्मान दिवस व वर्ष 2017 के कैलेंडर का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन हरमू स्थित विद्यापति दालान में किया गया.
कैलेंडर में मंच की अोर से पिछले दो दशकाें के दौरान किये गये कार्यों को दर्शाया गया है. मंच इस वर्ष को उपलब्धि वर्ष के रूप में मना रहा है. कैलेंडर में वर्ष भर के व्रत, त्योहार एवं प्रमुख तिथियों का जिक्र किया गया है.
मैथिली सम्मान दिवस का आयोजन : कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मैथिली सम्मान दिवस का आयोजन किया गया. भारत सरकार द्वारा मैथिली को संविधान की अष्टम अनुसूची में शामिल करने की अधिसूचना जारी करने के दिवस को मैथिली सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर समाज को गौरव प्रदान
करनेवाले लोगों को सम्मानित करने की परंपरा है.इसके तहत क्रेडाई के अध्यक्ष कुमुद झा, झारखंड आर्किटेक्ट एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष संदीप झा, वयोवृद्ध मैथिलीसेवी बैद्यनाथ झा व साहित्यकार केदार को सम्मानित किया गया. इस माैके पर 17-18 मार्च काे रांची में भव्य तरीके से विद्यापति स्मृति पर्व आयाेजित करने का निर्णय लिया गया.
मैथिली पत्रकारिता पर परिचर्चा का आयोजन
मैथिली पत्रकारिता : उद्भव एवं विकास पर परिचर्चा आयोजित की गयी. इसमें रांची दूरदर्शन केंद्र के निदेशक प्रमोद कुमार झा, आत्मेश्वर झा एवं इंद्रनारायण झा ने हिस्सा लिया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जैप डीआइजी सुधीर झा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आरसी चौधरी एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के मनोज कुमार झा उपस्थित थे. इनके अतिरिक्त श्रीपाल झा, बीएसएनएल के उपमहाप्रबंधक रवींद्र झा, विवेकानंद झा मुन्नू, सुबोध चौधरी, काशीनाथ झा, रमाकांत मिश्रा, जयंत झा, अरुण झा (पार्षद), ब्रज किशोर झा, अमरनाथ झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें