21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमानी कर रहे खुदरा दुकानदार थोक में दाम घटे, पर ये नहीं घटाते

अरहर की दाल थोक में 75 रुपये खुदरा में 100 रुपये प्रति किलो रांची : थोक बाजार में भले ही विभिन्न प्रकार की दालों और अन्य सामान की कीमतें घट गयी हों, लेकिन खुदरा बाजार में उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. खुदरा बाजार में अब भी ये चीजें महंगी मिल रही हैं, […]

अरहर की दाल थोक में 75 रुपये खुदरा में 100 रुपये प्रति किलो
रांची : थोक बाजार में भले ही विभिन्न प्रकार की दालों और अन्य सामान की कीमतें घट गयी हों, लेकिन खुदरा बाजार में उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. खुदरा बाजार में अब भी ये चीजें महंगी मिल रही हैं, क्योंकि खुदरा विक्रेता कीमतों को लेकर मनमानी कर रहे हैं. कई खुदरा विक्रेता तो कह रहे हैं कि दाम घटने में थोड़ा समय लगेगा.
खुदरा बाजार में कीमतें नहीं घटने से लोग परेशान हैं. थोक बाजार में स्पेशल अरहर दाल 75 रुपये प्रति किलो है, जबकि खुदरा बाजार में यह 100 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. इसी प्रकार थोक में चना दाल 91 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि खुदरा में इसकी कीमत 120 रुपये प्रति किलो है. वहीं, थोक में आटा 22.60 रुपये से 23.60 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, जबकि खुदरा में 26-30 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. सबसे बड़ी बात है कि चक्की आटा वाले दुकानों में 23.60 रुपये प्रति किलो वाला गेहूं खरीद कर 36 रुपये प्रति किलो तक आटा बेचा जा रहा है. यही नहीं, सामान मीडियम रेंज का दे रहे हैं और कीमत स्पेशल रेंज का ले रहे हैं.
सामान थोक खुदरा
अरहर दाल 75 100
चना दाल 91 120
मूंग दाल 60 90
मसूर दाल 57 80
गोटा मूंग 63 80
काबली चना 100 130
चना 80 110
आटा 23-24 26-30
नोट : कीमत रुपये प्रति किलो में. थोक का रेट पंडरा बाजार और खुदरा का रेट काेकर, लालपुर, डाेरंडा इलाके का है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें