रांची : झारखंड हाइकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह को आर्म्ड फोर्स ट्रिब्यूनल (एएफटी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वत: संज्ञान लिये जाने के बाद की गयी.
उल्लेखनीय है कि एएफटी बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिख कर ट्रिब्यूनल में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए कदम उठाने का आग्रह किया था. न्यायिक सदस्यों के 17 में से 10 पद रिक्त हैं. एएफटी के आठ पीठ हैं. इनमें चंडीगढ़, चेन्नई, कोची, कोलकाता, गुवाहाटी, दिल्ली, जबलपुर व लखनऊ पीठ शामिल हैं. भारत सरकार द्वारा नवंबर 2016 में जस्टिस वीरेंदर सिंह को नेशनल लीगल सर्विसेज अॉथोरिटी (नालसा) का सदस्य नियुक्त किया गया था.