रांची : बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा से दुष्कर्म व हत्या मामले में पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिया गया एक युवक बरकाकाना का रहनेवाला है. छात्रा जिस मोबाइल नंबर का उपयोग करती थी, वह इसी युवक के नाम पर जारी था. युवक छात्रा की बहन से भी बात करता था.
घटना के बाद युवक ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया था. घटना के बाद उसकी गतिविधियां भी संदिग्ध होने की बात सामने आयी थी. इसलिए पुलिस ने पूछताछ के लिए युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार आरंभिक पूछताछ में युवक ने घटना में अपनी संलिप्तता की बात से इनकार किया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार छात्रा के पिता का ब्लड सैंपल लेकर डीएनए प्रोफाइल की जांच के लिए एफएसएल के पास भेजा गया है.