17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीटेक छात्रा हत्याकांड: छात्रा के डीएनए का मिलान पिता के डीएनए से करायेगी पुलिस

रांची: बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा से दुष्कर्म व हत्या मामले में बरामद छात्रा के शव के डीएन प्रोफाइल का मिलान पुलिस उसके पिता के डीएनए से करायेगी. यह निर्णय शुक्रवार को सीनियर पुलिस अधिकारियों ने बैठक के बाद लिया है. इसके बाद केस के अनुसंधानकर्ता दारोगा कृष्णा कुमार ने न्यायालय में आवेदन दिया […]

रांची: बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा से दुष्कर्म व हत्या मामले में बरामद छात्रा के शव के डीएन प्रोफाइल का मिलान पुलिस उसके पिता के डीएनए से करायेगी. यह निर्णय शुक्रवार को सीनियर पुलिस अधिकारियों ने बैठक के बाद लिया है.
इसके बाद केस के अनुसंधानकर्ता दारोगा कृष्णा कुमार ने न्यायालय में आवेदन दिया है. न्यायालय से डीएनए के मिलान के लिए अनुमति मिल गयी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार छात्रा का चेहरा जला हुआ था. बरामद शव का चेहरा अगर जला हुआ है, तब उसकी पहचान के लिए उसके डीएनए का मिलान उसके परिजनों के डीएनए से कराना आवश्यक होता है, ताकि अनुसंधान में कहीं कोई त्रुटि न रह जाये. पुलिस अधिकारियों के अनुसार ऐसे मामले की जांच में पूर्व में पुलिस से त्रुटि हो चुकी है. पूर्व में पुलिस ने बुंडू से बरामद एक महिला के शव को चुटिया से गायब युवती का शव समझ लिया था. पुलिस युवती की हत्या और दुष्कर्म के आरोप में निर्दोष युवकों को जेल भेज चुकी है. बाद में चुटिया से गायब युवती जब जीवित लौटी, तब पुलिस को अपनी गलती का एहसास हुआ. चुटिया से गायब युवती के पिता ने शव की शिनाख्त भी कर ली थी. अगर तब डीएनए का मिलान कर लिया जाता, तो ऐसी चूक नहीं होती. इसलिए पूर्व की घटना को ध्यान में रखते हुए डीएन प्रोफाइल जांच कराने का निर्णय लिया गया है.
बरामद मोबाइल कोलकाता एफएसएल भेजेगी पुलिस : पुलिस अधिकारियों के अनुसार छात्रा, उसके परिजनों और अन्य लोगों से जांच के दौरान जो मोबाइल जब्त किये गये हैं, उन्हें जांच के लिए कोलकाता एफएसएल के पास भेजा जायेगा. इसके लिए शुक्रवार को केस के अनुसंधानक ने न्यायालय में आवेदन दिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मोबाइल से काफी कुछ डिलीट हो चुका है. डिलीट किये गये सभी कुछ फिर से रिकवर हो सकें, इसलिए मोबाइल जांच के लिए भेजा रहा है.
पांच संदिग्ध युवक हिरासत में, पूछताछ जारी
बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर पांच संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. छापेमारी गुरुवार की देर रात से लेकर शुक्रवार की सुबह तक चली. सभी संदिग्ध बूटी बस्ती के रहनेवाले हैं. हिरासत में लिये गये युवकों से सीनियर पुलिस अधिकारी और एटीएस के अधिकारी पूछताछ करे हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरंभिक पूछताछ के दौरान किसी ने अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार नहीं की है. इसलिए अभी हिरासत में लिये गये युवकों के नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता है. हिरासत में लिये गये युवकों की संलिप्तता के संबंध में गहराई से जांच की जा रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने पांच संदिग्ध में से किसी को नहीं छोड़ा था.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को जांच के दौरान कुछ नये सुराग मिले थे, जिसके आधार पर पांच युवकों को छापेमारी कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पूछताछ और जांच में किसी की संलिप्तता की बात सामने आने पर संदिग्ध युवक का डीएनए प्रोफाइल जांच कराने के लिए न्यायालय से अनुरोध किया जायेगा.

उल्लेखनीय है कि पुलिस घटना के बाद कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के दौरान पुलिस अभी तक 60 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. हालांकि अभी तक पुलिस किसी की संलिप्तता पर साक्ष्य एकत्रित नहीं कर सकी है. मामले की जांच की अनुशंसा सरकार सीबीआइ से कर चुकी है, लेकिन अभी केस सीबीआइ को ट्रांसफर नहीं किया गया है. इसलिए वर्तमान में मामले की जांच पुलिस ही कर रही है. पुलिस को जांच के दौरान शुक्रवार को तकनीकी शाखा से कुछ नये मोबाइल नंबर मिले हैं. उस मोबाइल नंबर धारक के नाम और पते का भी सत्यापन पुलिस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें